Download App from

Follow us on

डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर निर्माण कार्यों की समीक्षा की, विभागों को नियमित समीक्षा के निर्देश

Spread the News

डीएम आलोक सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार कक्ष की गयी। बैठक में डीएम ने कई विभागो की संचालित योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति करने के साथ, योजनाओं से सम्बन्धित त्रुटि रहित आकडें पोर्टल पर फीड करें।

संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति लाये। डीएम ने बी,सी,डी,ई, श्रेणी में प्रदर्शित योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष प्रयास कर ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये गये। इसके बाद डीएम ने निर्माण कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाऐं निर्धारित समयावधि में मानक व गुणवत्ता का पालन करते हुए कार्यो को पूर्ण करायें, सम्बन्धित विभाग निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा करें। डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं व सम्बन्धित विभागों को निर्माण कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से सम्बन्धित त्रुटि रहित आकड़ें पोर्टल पर समयान्तर्गत फीड कराने के निर्देश दिये।

डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं से विभिन्न निर्माण कार्यो के अद्यतन भौतिक प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारीने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी विशेष ध्यान दे, प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, शिकायतों का निस्तारण करते समय शिकातकर्ता से बात जरूर की जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, डीएफओ एके द्विवेदी, सीएमओ डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, उप निदेशक कृषि राम बचन राम, अर्थ एवं सख्याधिकारी प्रतिभा सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।