Download App from

Follow us on

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वायरल बुखार के हमले की तरह

Spread the News

प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वायरल बुखार के हमले की तरह है। इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है।

यह बात बुधवार को मर्चेंट्स चौंबर आफ उत्तर प्रदेश के बैनर तले कमला रिट्रीट में परिवर्तित विश्व में धन प्रबंधन भारत के शीर्ष विशेषज्ञों की निवेश रणनीतियां विषय पर आयोजित विशेष सत्र में कार्नेलियन एसेट एडवाइजर के संस्थापक विकास खेमानी ने कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।


उन्होंने कहा कि भारत आज अपने सबसे अच्छे दौर में है। यह कैपिटल मार्केट के साथ रियल एस्टेट में भी निवेश का समय है। पिछले 10 वर्ष में बहुत सारे आर्थिक सुधार हुए। वहीं श्री पी इनवेस्टमेंट मैनेजर के संस्थापक व सीआइओं प्रशांत जैन ने कहा कि वह भारत के विकास को लेकर आशावादी हैं लेकिन हमारी यात्रा स्टडी है, हम फेरारी कार पर यात्रा नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 30 वर्ष में विकास ग्रोथ छह प्रतिशत के आसपास ही है। प्रशांत जैन के मुताबिक हम निर्वात व उत्पाद क्षेत्र में अच्छे नहीं हैं लेकिन सर्विस क्षेत्र में मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ एक अच्छी बात यह है रुप कि कोई भी पार्टी सत्ता में आई हो. रुपये उसने कभी देश की विकास दर को हजा रिवर्स नहीं किया।


कार्यक्रम का संचालन मर्चेंट चैंबर के सचिव महेंद्र मोदी ने किया। मुख्य रुप से यहंा पर अभिषेक सिंहानिया, मयंक खना, वह जूलियस बियर के सीईओ उमंग पपनेजा आदि मौजूद रहे।