आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और वर्तमान में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में कार्य कर रहे डॉ. अजय कुमार को यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) का नया चेयरमैन बनाया गया है…
-मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले डॉ. अजय की शिक्षा कानपुर में हुई है…
-1985 आईएएस बैच के डॉ. अजय देश के रक्षा सचिव के पद पर रहे हैं.
डॉ. अजय के पिता रेलवे में इंजीनियर थे, इस कारण उनका पूरा बचपन कानपुर में ही बीता…रेलवे कॉलोनी में रहने वाले डॉ. अजय की शुरुआती पढ़ाई सेंट एलायसिस स्कूल से हुई. उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई बीएनएसडी इंटर कॉलेज से पूरी की.
आईआईटी कानपुर से ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया…
इसके बाद कार्लसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, मिनेसोटा विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी किया… उन्होंने आयुध निर्माणी बोर्ड के निगमीकरण को लागू कराया… वर्तमान में आईआईटी में डॉ. अजय कुमार ने दो नए पाठ्यक्रम आर्थिक विकास व भू-राजनीति और नवाचार प्रणाली और नीति शुरू कराया है… कानपुर के लिए यह गौरव की बात है….