Download App from

Follow us on

विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में निकली ‘एकता यात्रा’

Spread the News

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में एकता यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए…. एकता यात्रा सत्यम गेस्ट हाउस नौबस्ता से प्रारंभ हुई और कई क्षेत्रों में होते हुए विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर समाप्त हुई|


रूमा, महाराजपुर सरसौल समेत कई क्षेत्रों से होते हुए एकता यात्रा लाल बंगला पहुंची वहां पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया… एकता यात्रा में प्रमुख रूप से दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, विजय शंकर अवस्थी, बीडी राय, विनय मिश्रा, सुरेंद्र अवस्थी, संजय तिवारी, पवन दीक्षित, सुमित कश्यप, नंदू शुक्ला, अनीता परमार, लक्ष्मी नारायण, सोनू तिवारी, अंकित शुक्ला, ऋचा शुक्ला, सतीश यादव, कैलाश पांडे, वीरेंद्र सोनकर, अशोक लालू पाल मौजूद रहे|

> Related News

Shelter, Vaccinate and Save Street Dogs Today’s Match: India vs New Zealand – Who Will Dominate? Makhana Farming: Bihar Farmers Earning ₹30 Lakh ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक जबरदस्त मुकाबला! ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें मैदान में आमने-सामने। यह मैच जोश और रणनीति से भरा होगा। आइए जानें मैच से जुड़ी खास बातें! भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया