Download App from

Follow us on

अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

Spread the News

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, कानपुर, उत्तर प्रदेश में भविष्य निधि कार्यालय, सर्वोदय नगर में राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशन एवं प्रांतीय अध्यक्ष के आह्वान पर पेंशन वृद्धि से संबंधित निम्नलिखित चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में भविष्य निधि कार्यालय के गेट पर धरना दिया गया।

प्रधानमंत्री एवं श्रम मंत्री, भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, कानपुर के प्रतिनिधि जनसंपर्क अधिकारी श्री राहुल गुप्ता एवं लेखा अधिकारी श्री संजय वर्मा को सौंपा गया।

चार सूत्रीय मांगें:

  1. ₹7500 + महंगाई भत्ता
  2. पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा
  3. माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सभी पेंशनरों को समान रूप से उच्च पेंशन का लाभ
  4. ईपीएस 95 के वंचित पेंशनरों को ₹5000 मासिक पेंशन दी जाए

सभा को संबोधन:

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री ओम शंकर तिवारी जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा—
“अंतिम याचना है, तब याचना नहीं, रण होगा।”

राष्ट्रीय सलाहकार श्री राजेश कुमार शुक्ला ने कहा—
“सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है। हमें इसी प्रकार संगठित होकर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते रहना है। हमारी उपरोक्त जायज मांगों पर सरकार को विचार करना ही पड़ेगा। हम अभी तक पूरे देश में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। आज का यह आंदोलन पूरे देश के भविष्य निधि कार्यालय के गेट पर सफलतापूर्वक हो रहा है। हम आए हुए सभी बुजुर्ग पेंशनरों को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।”

प्रमुख उपस्थित सदस्य:

धरने में सर्वश्री

श्री शीतल बाजपेई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

श्री अशोक यादव (मंडल अध्यक्ष)

रामदयाल शर्मा (जिला अध्यक्ष)

श्री सुधीर मिश्रा

श्री अनूप कुशवाहा

श्री ज्ञान प्रकाश

श्री चंद्र प्रकाश

श्री वसंत लाल

श्री पी.सी. मिश्रा

श्री पप्पू सिंह

श्री ओम नारायण बाजपेई

श्री जय सिंह सचान

श्रीमती सुधा निगम

श्री बृजेंद्र बाबू

श्री हरिप्रसाद शुक्ला

श्री देवेंद्र शुक्ला

श्री अवधेश सक्सेना

श्री राम प्रकाश गुप्ता

श्री अफसर अली

श्री के.के. मिश्रा

श्री उदयवीर सिंह

श्री डी.के. श्रीवास्तव

> Related News

No PDF URL provided.