Download App from

Follow us on

फर्जी व झूठे मुकदमों का ‘धंधा’ अब पड़ जायेगा ‘मंदा’

Spread the News


फर्जी मुकदमें दर्ज कराने का उद्योग चलाने वालों पर होगा हार्ड एक्शन
फर्जी मुकदमों से संबंधित मामलों की जांच के लिये एसआईटी का गठन
संगठित अपराध या फर्जी मुकदमों की जानकारी एसआईटी को दें-सीपी

प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। शहर में अब फर्जी व झूठे मुकदमें दर्ज कराने का उद्योग नहीं चल पायेगा। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुये फर्जी मुकदमों से संबंधित मामलों की जांच के लिये विशेष जांच दल यानि एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी गठित होने से फर्जी व झूठे मुकदमों का धंधा करने वाले तथाकथित लोगों के हाथ-पांव फूल गये हैं।


जानकारी के अनुसार 26 फरवरी 2024 को सांसद अशोक कुमार रावत ने पुलिस आयुक्त, को एक पत्र प्रेषित किया था कि कानपुर में कुछ संगठित अपराधी गिरोह और इनके संरक्षण दाता सफेदपोश माफिया अपने विपक्षियों के विरुद्ध फर्जी मुकदमें दर्ज कराने का एक उद्योग चला रहे हैं। शहर में सक्रिय माफिया गिरोह द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जा करने और अपनी आपराधिक गतिविधियों के विरोध में खड़े होने वाले व्हिसल ब्लोअर, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की गंभीर शिकायत प्राप्त हुई है।


आरोप है कि ये गिरोह बलात्कार, पॉक्सो और अन्य गंभीर धाराओं के झूठे मुकदमे दर्ज कराकर निर्दाेष व्यक्तियों को ब्लैकमेल करते हैं। इसके तहत, पीड़ितों को या तो अपराधी घोषित कर दिया जाता है या फिर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर उनसे भारी धनराशि वसूली जाती है। ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच हेतु एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की जाए, जो विगत 7-8 वर्षों में दर्ज हुए ऐसे मुकदमों की विस्तृत जांच कर सके। साथ ही, फर्जी मुकदमे दर्ज कराने वाले पेशेवर वादियों और उनके पीछे सक्रिय माफियाओं को बेनकाब कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

सांसद अशोक कुमार रावत ने स्वयं दूरभाष कर अपने पत्र के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त से वार्ता भी की थी।
सांसद श्री रावत की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने तत्काल प्रभाव से एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। यह टीम इन आरोपों की गहनता से जांच करेगी एवं नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
गठित एसआईटी के अध्यक्ष पुलिस उपायुक्त (अपराध) होंगे, जिनका सीयूजी नंबर 9454400576 है। इनके अलावा श्रीमती अंजली विश्वकर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सदस्य-9454401073, मनोज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) -सदस्य- 9454401076 और महेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) -सदस्य 9454400684 होेंगे।


पुलिस आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के संगठित अपराध या फर्जी मुकदमों से संबंधित जानकारी निडर होकर पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराएं। पुलिस प्रशासन कानूनी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।