Download App from

Follow us on

प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया भ्रमण, राहत सामग्री का किया वितरण

Spread the News

बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता मुहैया कराने के दिए निर्देश

पानी घटते ही एंटी लारवा का कराएं छिड़काव

डीटी एनएन।कानपुर देहात
जिले में यमुना का जल स्तर बढ़ने के बाद भोगनीपुर में सिकंदरा तहसील क्षेत्र के 28 गांव के बाढ़ की चपेट में आने और किसानों के भारी नुकसान की सूचना मिलने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री डा0 संजय कुमार निषाद जी ने ‘‘मेरी सरकार जनता के द्वार‘‘ के तहत अफसरो के साथ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत चपरघटा के पठार व आढ़न गांव का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। दौरान प्रभारी मंत्री ने सीडीओ का डीएम के साथ नाव से गांव पहुंचकर बाढ़ का जायजा लिया।इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के सदस्यों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा बाढ़ से प्रभावित लोगों को शीघ्र एवं पर्याप्त राहत उपलब्ध कराने और मूलभूत व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए। । इस अवसर पर डीएम ने जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रभारी मंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने गांव का भ्रमण कर ग्रामीण ऑन की समस्या को जानने का प्रयास किया उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और किसी भी पीड़ित को असहाय नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को खाद्य सामग्री, स्वच्छ पेयजल एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, राहत शिविरों में साफ-सफाई, शौचालय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था रहे। बच्चों, वृद्धों एवं महिलाओं की विशेष देखभाल की जाए। पशुओं के लिए चारा व चिकित्सा की व्यवस्था पूर्ण रहें। इस दौरान गांव की महिलाओं व लोगों ने जर्जर आवास एवं रहने के लिए जगह न होने की समस्या प्रभारी मंत्री को बताकर आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की इस पर प्रभारी मंत्री ने जांच कर कर लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।


बाढ़ प्रभावित 40 परिवारों को प्रभारी मंत्री ने वितरित की राहत किट

यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद आढ़न व पठार गांव बाढ़ से प्रभावित लगभग 40 व्यक्तियों को राहत सामग्री वितरित की गई। प्रभारी मंत्री ने अपने हाथों सेलाई 2.5 किलो, चना 02 किलो, भूना चना 02 किलो, चीनी 01 किलो, बिस्कुल 10 पैकेट, माचिस 01 पैकेट, मोमबत्ती 01 पैकेट, नहाने के साबुन 02 व 18 लीटर की ढ़क्कनदार बाल्टी, तिरपाल, आटा व चावल 10-10 किलो, अरहर दाल 02 किलो, आलू 10 किलो, हल्दी मिर्च, सब्जी मसाला, सरसों तेल/रिफाइंड, नमक, सैनिटरी पैड, कपड़ा धोने का साबुन आदि का वितरण किया गया तथा प्रभारी मंत्री ने बचे हुए अन्य व्यक्तियों हेतु कहा कि राहत किट सभी व्यक्तियों को घर पर ही मुहैया करायी जायें। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रेणुका सचान, पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, सीडीओ लक्ष्मी नागप्पन एडीएम वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।