Download App from

Follow us on

खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर रहेगा फोकस- आरएसओ

Spread the News

आलोक अग्रवाल/दीनार टाइम्स
कानपुर। पिछले काफी दिनों से पदमुक्त रहे ग्रीन पार्क स्टेडियम / कानपुर मंडल में
क्ष़्ोत्रीय क्रीडा अधिकारी (आरएसओ) की नियुक्ति कर दी गई है। आज नवांतुक आरएसओ भानू प्रसाद ने ग्रीन पार्क स्टेडियम कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया। पूर्व में मिर्जापुर मंडल की आरएसओ रहीं भानू प्रसाद को चित्रकूट मंडल के साथ ही कानपुर मंडल व ग्रीन पार्क स्पोट्स कॉम्पलेक्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आरएसओ सुश्री प्रसाद ने आज चार्ज लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने ग्रीन पार्क में नियुक्त विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों से भंेट की और बैठक करके आवश्यक निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।


कानपुर मंडल व ग्रीनपार्क क्रीडा संकुल की नवागत क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी भानू प्रसाद ने चार्ज लेने के बाद ‘दीनार टाइम्स’ से खास बातचीत करते हुये अपनी प्राथमिकताओं को को बताया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा व प्राथमिकता के अनुसार खेल और खिलाड़ियों का विकास किया जायेगा। कहा कि जिन खेलों में कोच नहीं हैं, उनकी नियुक्ति के लिये शासन स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। जल्द ही कई खेलों के प्रशिक्षक नियुक्त हो जाने की उन्होंने उम्मीद जताई।



आरएसओ सुश्री प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्ष़्ाकों को बेहतर परिणाम देने होंगे। ग्रीन पार्क क्रीडा संकुल में प्रशिक्षण के लिये खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा किया जायेगा। राज्य, राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लियु युद्यस्तर पर कार्य होगा। प्रशिक्षण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। किसी भी तरह की लापरवाही या शिकायत मिलने पर शर्तिया कार्रवाई होगी। प्रशिक्षु खिलाड़ियों को शासन के मानक के अनुसार बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी।



ग्रीन पार्क की नवांतुक आरएसओ भानू प्रसाद ने कहा कि शहरियों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी खेलेां का विकास होगा। उन्होनंे कहा कि युवा कल्याण विभाग, नेहरु युवा कंेद्र, बेसिक शिक्षा विभाग व जिला विद्यालय निरीक्षक का सहयोग लेकर खिलाड़ियों की नई पीढ़ी को तैयार किया जायेगा। खिलाड़ियों की हर समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है