एटक के नेतृत्व में कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड के कर्मचारियों ने अपर श्रमायुक्त का ऑफिस घेरा। के एफ सी एल के कर्मचारियों से प्रबंधन द्वारा जबरन त्याग पत्र लिए जाने से कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
एटक के जिला अध्यक्ष असित कुमार सिंह, आर पी श्रीवास्तव, ओपी रावत, आर पी कनौजिया की अगुवाई में के एफ सी एल कर्मचारियों ने अपर श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रबंधन की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाए। अपर श्रमायुक्त पी के सिंह को दिए गए ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि चार साल से कार्य कर रहे इंजीनियर्स से प्रबंधन ने जबरन इस्तीफा देने का दबाव बनाया है।
जिस पर कर्मचारियों ने इस्तीफा देने से इंकार करते हुए प्रबंधक एच आर महेश त्रिपाठी से कहा कि नियुक्ति पत्र की शर्तों के अनुसार सेवायोजक कर्मचारियो को सेवा से पृथक करने से पूर्व तीन माह पहले सूचित करेगा और नोटिस पे का भुगतान किया जायेगा। जिसका पालन नहीं हो रहा है।
एटक ने कर्मचारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जताई और मांग की कि त्रिपक्षीय वार्ता के द्वारा समस्या का समाधान किया जाए और कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान कराया जाए।
अपर श्रमायुक्त ने कहा कि आप लोग कोई इस्तीफा नहीं दे और आप के साथ प्रबंधन किसी भी तरह का बर्ताव करता है तो वे तत्काल हमसे संपर्क करें। इस संबंध में उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुरेश सिंह को आवश्यक निर्देश जारी किए।