- गोविंदपुरी पूल के ऊपर लगने वाली सब्जी मंडी को पूरी तरह से हटवा दिया गया है
प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। गोविंदपुरी पुल, नंदलाल व चावला चौराहा एवं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में त्योहार पर यातायात जाम की समस्या नहीं रहेगी। डीसीपी रवींद्र कुमार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये यहां अचानक निरीक्षण करने के लिये पहुंचे और जरुरी निर्देश मातहतों को दिये।
- आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात रवींद्र कुमार ने गोविंदपुरी पुल, नंदलाल चौराहा, चावला चौराहा एवं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में गश्त करते हुए यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीसीपी रवींद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे शहर में ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस मौके पर एसीपी बाबूपुरवा, एसीपी (ट्रैफिक), एसएचओ बाबूपुरवा, टीआई साउथ प्रथम एवं द्वितीय सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस उपायुक्त यातायात ने विशेष रूप से त्योहारों के दौरान बढ़ने वाले वाहनों के दबाव को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त उपाय करने के लिये कहा। उन्होंने आम जनता से भी यातायात नियमों का पालन करने और सहयोग बनाए रखने की अपील की। गोविंदपुरी पूल के ऊपर लगने वाले सब्जी मंडी को पूर्णत्त हटवा दिया गया है। एसीपी बाबुपुरवा, एसएचओ गोविन्द नगर एवं फज़लगंज को आदेशित किया गया की पूल पर अतिक्रमण फिर से ना हो और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। शाम छह से रात 10 बजे तक फज़लगंज, गोविन्द नगर एवं ट्रैफिक की ड्यूटी लगा कर यातायात सुगम करने का सार्थक प्रयास किया जायेगा।