कानपुर

श्रीराम नवमी महोत्सव जुलूस में उमड़े भक्त

Spread the News

A grand Ram Navami celebration was held by the Shri Ram Navami Mahotsav Samiti in Shivala, where devotees gathered in huge numbers. The 38th Shri Ram Janmotsav featured vibrant processions, devotional bhajans, and stunning jhankis depicting scenes from Lord Ram’s life, making the entire atmosphere echo with chants of ‘Jai Shri Ram’.

Spread the News

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी के शुभ अवसर पर
श्रीराम नवमी महोत्सव समिति शिवाला द्वारा 38वां राम जन्मोत्सव अपरान्ह 12 बजे मनाया गया,
जिसमें रामलला की आरती करके “भय प्रकट कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी” से पूरा वातावरण गूंज उठा।

सायंकाल 6 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा
राम गोला रामचौक मेस्टन रोड से बड़ी धूमधाम से निकाली गई।

शोभायात्रा का शुभारंभ
मुख्य रथ राम दरबार की आरती
श्री श्रावण कुमार सिंह (डिप्टी पुलिस कमिश्नर, पूर्वी),
श्री रमेश अवस्थी (सांसद),
सलिल विष्णोई,
अमिताभ बाजपेयी,
विजय गुप्ता (गोरे) जी ने उतारकर राम यात्रा का शुभारंभ किया।

शोभायात्रा की झांकियाँ और विशेष आकर्षण

  • सर्वप्रथम ढोल-ताशा, लिल्ली घोड़ी, संस्था का बैनर व गणेश जी का रथ
  • 2 राम सेवक घोड़े पर
  • संस्थापक स्व. गोपी ओमर का रथ
  • बैण्ड
  • राम जन्म की झांकी: “जन्मे अवध में राम सखीं मंगल गाओ…”
  • महाकाल का रोड शो
  • मेहर बाबा की झांकी: “सुन लो मेरे मेहर बाबा सुन लो सुन लो…”
  • शिव परिवार (तांडव)
  • दुर्गा जी का रथ: “हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरों वाली…”
  • सेतुबंध – “पत्थर पत्थर पर लिख दो राम जी का नाम, बेड़ा पार करेंगे श्रीराम…”
  • अयोध्या आगमन – “नगरी हो अयोध्या सी जहां मेरा घराना हो…”
  • नंदी बाबा, परशुराम-लक्ष्मण संवाद
  • बाके बिहारी जी का रथ

अभिषेक कृष्ण जी महाराज के भजनों से पूरा शोभायात्रा मार्ग राममय हो गया:

  • “अयोध्या में भया उत्सव, नवमी को राम ने जन्म लिया…”
  • “राम जी निकली सवारी, लीला है सबसे न्यारी…”
  • “आज मेरों लल्ला ने जन्म लिया मेरे आंगन में…”

सबसे अंत में मुख्य रथ में राम दरबार की झांकी थी।

सजावट और यात्रा मार्ग

  • पूरे शोभायात्रा मार्ग को केसरिया झंडों से सजाया गया था
  • रास्ता “जय श्रीराम” के नारों से गूंजता रहा

राम यात्रा का मार्ग:
रामचौक → बड़ा चौराहा → शिवाला → कमलाटावर → नयागंज → हूलागंज → भूसाटोली → नागेश्वर मंदिर किराना बाजार → जनरलगंज → मनिराम बगिया → मेस्टन रोड → चौक सर्राफा → राम गोला (पूर्ण विश्राम)

भव्य स्वागत

जगह-जगह भक्तों द्वारा:

  • राम यात्रा पर पुष्प वर्षा
  • राम दरबार की आरती
  • ठंडे पानी व शर्बत से स्वागत

मुख्य सहयोगी और समिति सदस्य

  • विजय गुप्ता (गोरे) – अध्यक्ष
  • दीप कुमार ओमर “बलराम” – महामंत्री
  • भूपेंद्र गर्ग – कोषाध्यक्ष
  • ज्ञानेन्द्र विष्णोई – वरिष्ठ उपाध्यक्ष
  • विनोद गुप्ता – सहयोग
  • देवा कुमार ओमर
  • आकाश ओमर
  • सुरेश अवस्थी
  • विनोद सोनकर
  • विश्वनाथ गुप्ता
  • पुष्कर विष्णोई
  • हरिओम अग्रहरि
  • गोविंद गुप्ता
  • प्रेम जायसवाल
  • महेश सिंह
  • विष्णु ओमर
  • रामजी ओमर
  • केवल किशन ओमर
  • बिहारी लाल गुप्ता
  • रवि वर्मा
  • प्रताप महेश्वरी
  • राकेश गुप्ता
  • रमेश चन्द्र गुप्ता
    आदि सहित भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

TV

Ayushi Khurana and Bharat Ahlawat recreate the iconic 'Aashiqui' rain moment in 'Jaane Anjaane Hum Mile,' bringing back classic Bollywood romance with intense emotions...

कानपुर

Spread the News प्रदर्शन के कारण व मांगें: प्रमुख वक्तव्य: निष्कर्ष: व्यापारियों ने संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूती से आवाज...

कानपुर

Civil Defense Corps Kanpur appoints new post wardens and deputy post wardens for Nawabganj division, reinforcing commitment to public safety and service. Read more.

खेल

Spread the News आईपीएल एक मैच में धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे धोनी ने...

Copyright © 2020 ZoxPress Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.

Exit mobile version