रविंद्र सिंह भाटिया, कानपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में केपीएल के दौरान आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल व खिलाड़ियों को निखारने के लिए नियमित प्रयास कर रही हैं. प्रदेश सरकार ने ग्रीनपार्क को विकसित करने को योजना बनाई है…जल्द खेल विभाग इस पर काम करेगा… सोमवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के दूसरे मैच की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने की..उन्होंने कहा कि डॉ. संजय कपूर ने युवाओं के लिए यह मंच सजाया है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं|
केपीएल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अवनीश अवस्थी ने जेके कैंट स्पार्टंस और टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. घंटा बजाकर मैच की शुरुआत की. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि युवाओं के लिए केपीएल जैसी लीग आईपीएल और भारतीय टीम तक पहुंचने का सुनहरा मौका है. इस प्रकार की लीग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि एक दिन मैच में मुख्यमंत्री भी आएंगे बताया कि केपीएल के बारे में जानकर मुख्यमंत्री काफी उत्साहित हैं क्योंकि यह युवा प्रतिभा के लिए बेहतर मंच है, जो भविष्य में उनका विकास करेगा ऐसी लीग से गली-मोहल्लों में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी एक बड़ा मंच मिला है उम्मीद करेंगे कि आयोजक व फ्रेंचाइजी केपीएल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे भी निखारेंगे. ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा है अभी तक जो योजना इसको लेकर बनाई गई है|
उसमें तीन दीर्घाओं को डबल स्टोरी बनाने पर विचार किया गया है जिसमें बी गर्ल्स दीर्घा, ई पब्लिक दीर्घा और डी चेयर दीर्घा शामिल है अभी तक यहां पर भूतल की वजह से दर्शक कम बैठ पा रहे हैं. स्टेडियम में खेल के दौरान यदि बारिश होती है तो मैदान को कम समय में खेलने लायक बनाने के लिए यहां का ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करने की भी योजना है पिछली बार यहां पर हुए अंतरराष्ट्रीय मैच में बारिश की वजह से काफी दिक्कत आई थी जिसकी की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हुई थी ऐसा दुबारा न होने पाए इसलिए सरकार मजबूत व्यवस्था करने की योजना बना रही है. ग्रीनपार्क स्टेडियम को बेतहर और आधुनिक सुविधाओं वाला बनाने के लिए प्रमुख सचिव स्तर पर एक बैठक हो चुकी है जल्द ही एक और बैठक होगी, जिसमें यह खाका खींचा जाएगा कि स्टेडियम को किस तरह से विकसित करना है…इस मौके पर केपीएल के निदेशक गौरव सेठी भी मौज़ूद रहे…