Download App from

Follow us on

सांसद अवस्थी ने संसद में ग्रीनपार्क के पुनरुद्धार की मांग उठाई केंद्र सरकार से स्टेडियम के लिए विशेष पैकेज मांगा – प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स

Spread the News


  • कानपुर। देश के सबसे पुराने टेस्ट सेंटर में एक ग्रीनपार्क स्टेडियम की ऐतिहासिक धरोहर को संजोने के लिए बुधवार सांसद रमेश अवस्थी ने संसद सत्र के शून्यकाल में ग्रीन पार्क स्टेडियम के पुनरुद्धार का मुद्दा उठाया। उन्होंने खेल मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि पचास हजार क्षमता वाले ग्रीनपार्क स्टेडियम में कई दीर्घाओं के जर्जर होने के चलते इस समय दर्शक क्षमता बीस हजार से भी कम रह गयी है। यहां ड्रेनेज सिस्टम का न होना, मीडिया सेंटर को नवीनीकरण करना, पार्किंग की उचित व्यवस्था आदि समस्याएं है, जिन्हें दूर करना अति आवश्यक है।

  • उन्होंने केंद्र सरकार से ग्रीनपार्क स्टेडियम के लिए विशेष पैकेज स्वीकृत करने की अपील की। साथ ही खेलमंत्री से भी अनुरोध किया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम को मानक अनुरूप बनाने के लिए आवश्यक कदम उठायें, जिससे इस स्टेडियम के गौरवशाली स्वरूप को वापस लौटाया जा सके।