Download App from

Follow us on

गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन, छात्राओं को एनीमिया के बारे में बताया

Gurunanak College Anemia Awareness
Spread the News

डीटीएनएन
कानपुर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाडा एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बुधवार को गुरु नानक गर्ल्स पीजी कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डॉ दीप्ति सुनेजा तथा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्षा प्रो डॉ रेनू गुप्ता द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो दीप्ति सुनेजा ने मुख्य अतिथियों डा रेनू गुप्ता, डा करिश्मा शर्मा, डा प्रज्ञा त्रिवेदी, मेटरन प्रीता व अजय खन्ना का स्वागत बुके भेंटकर किया।


इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा रेनू गुप्ता ने छात्राओं को एनीमिया के कारण, लक्षण व उपचार के बारे में जानकारी दी।
जीव दया फाउंडेशन के सौजन्य से छात्राओं को एनीमिया उपचार हेतु आयरन की दवा (3 माह किट) का निःशुल्क वितरण किया गया।महाविद्यालय की प्रो सोनिया खन्ना ने छात्राओं को संतुलित आहार का महत्व बताते हुए पोषण सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मीरा रानी संस्थान के सचिव अजय खन्ना, अनुभा कुमार, सुरिन्दर कौर, सोनिया खन्ना, डॉ कंचन पायल, डा हरप्रीत कौर, डा ज्योति श्रीवास्तव, डा आरती बाजपेई आदि सभी प्रवक्ताएं तथा छात्राएं उपस्थित रहीं |



ये भी पढ़े : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार: योगी सरकार का मिशन


> Related News