यूपी न्यूज़

‘हेरिटेज वॉक प्रोजेक्ट’ से करीब से जान सकेंगे प्रदेश की विरासत

Spread the News

The Uttar Pradesh government launches the ‘Heritage Walk Project’ to provide tourists with an immersive experience of the state’s rich historical and cultural heritage. With six specialized tourist walk tours, including heritage, food, handicrafts, eco-tourism, and bird watching, this initiative will enhance tourism in cities like Lucknow, Varanasi, Agra, Bhadohi, and Bundelkhand. Booking will be available via the Uttar Pradesh tourism website and mobile app.

Spread the News

लखनऊ, 20 मार्च। उत्तर प्रदेश ने योगी सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में पर्यटन सेक्टर में उल्लेखनीय वृदधि दर्ज की है। यह सीएम योगी के विजनरी प्रयासों का ही असर है कि न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में पर्यटन के लिहाज से उत्तर प्रदेश बेहद सशक्त छवि बनी है। यूपी में देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं और यहां के विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपदा संपन्न गंतव्यों को पास से देखकर उसके बारे में समझना चाहते हैं और विभिन्न पहलुओं को अनुभूत करना चाहते हैं। पर्यटकों की इसी जरूरत को समझते हुए योगी सरकार अब ‘हेरिटेज वॉक प्रोजेक्ट’ को नए कलेवर के साथ जल्द उपलब्ध कराने जा रही है।


सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कुल 6 प्रकार टूरिस्ट वॉक टूर को प्रदेश के विभिन्न पर्यटक गंतव्यों में आयोजित किया जाएगा। योजना के अंतर्गत, हेरिटेज, फूड व कुजीन, हैंडीक्राफ्ट, ईको टूरिज्म, बर्ड साइटिंग तथा ऐतिहासिक धरोहरों के कस्टमाइज्ड वॉक टूर का संचालन किया जाएगा।

पर्यटन विभाग की वेबसाइट व ऐप से मिल सकेगी बुकिंग की सुविधा
प्रदेश के विभिन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर अलग-अलग प्रकार के टूर वॉक प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए फिलहाल इन सभी क्षेत्रों में विशिष्ट स्थलों को चिह्नित कर वॉक रूट्स को डिजाइन व डेवलप करने की प्रक्रिया जारी है। इन टूर वॉक्स का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंसी, होटल आदि के साथ डायरेक्ट पार्टनरशिप के माध्यम से होगा। वहीं, वॉक टूर्स की रूपरेखा निर्धारित होने के बाद इसे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिस पर लिस्ट होने के बाद पर्यटक इस माध्यम से स्पेशलाइज्ड टूर वॉक बुक करके पर्यटन गंतव्यों के विभिन्न पहलुओं को पास से अनुभूत कर सकेंगे। यह न केवल उन्हें व्यक्तिगत तौर पर सुखद अनुभूति देकर प्रदेश से जोड़ने का माध्यम बनेगा, बल्कि इससे पर्यटन विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

लखनऊ, वाराणसी, आगरा, भदोही व बुंदेलखंड समेत प्रदेश के प्रमुख केंद्रों पर मिलेगी सुविधा

  • योजना के अंतर्गत, प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों, सांस्कृतिक स्थलों और महत्वपूर्ण स्थानीय स्थलों को कवर करने वाले विषयगत मार्गों को तैयार किया जाएगा। इसमें लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा व ब्रिटिश रेजीडेंसी, वाराणसी में रामनगर किला सर्किट, बुंदेलखंड में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाले किले तथा आगरा-फतेहपुर सीकरी के किलों के लिए स्पेशलाइज्ड वॉक टूर डिजाइन किया जाएगा।
  • इसी प्रकार, लखनऊ में अमीनाबाद व चौक के आसपास स्ट्रीट फूड, वाराणसी में पारंपरिक मिठाई की दुकानें कचौड़ी गली आदि के जायकों का स्वाद पर्यटकों को चखाने के लिए भी स्पेशलाइज्ड वॉक टूर डिजाइन किया जाएगा।
  • भदोही में कालीन बुनाई पर्यटन, फिरोजाबाद में कांच के बने पदार्थों के कारखाने, लखनऊ में चिकनकारी व कढ़ाई की गूढ़ता को प्रदर्शित करने वाला स्पेशलाइज्ड वॉक टूर भी डिजाइन किया जाएगा।
  • इसी प्रकार, प्रदेश भर में पक्षी अभयारण्यों व प्राकृतिक भंडारों में इको-टूरिज्म के अनुभवों को साझा करने के लिए स्पेशलाइज्ड वॉक टूर डिजाइन किया जाएगा। इसमें दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, नवाबगंज पक्षी अभयारण्य, आगरा के समीप सूर सरोवर पक्षी अभयारण्य, तथा विंध्य व बुंदेलखंड क्षेत्रों में इको-टूरिज्म आकर्षण आदि में स्पेशलाइज्ड वॉक टूर डिजाइन किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त, परियोजना के अंतर्गत कॉर्पोरेट समूहों, दूतावासों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, शैक्षणिक संस्थानों, निजी पर्यटकों आदि के लिए कस्टमाइज्ड वॉक टूर को भी डिजाइन कर उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

यूपी न्यूज़

Experience Singapore-style fun at Kanpur Expo 2025! From thrilling rides to exotic shopping and a delicious food court, this carnival at Brijendra Swaroop Park...

यूपी न्यूज़

IPS officer Vinod Kumar Singh has been appointed as the Additional Police Commissioner (Crime/Headquarters) of Kanpur Commissionerate Police. Additionally, the jurisdiction of three police...

TV

Spread the Newsरणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं… अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई है…सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को...

खेल

Spread the Newsप्रमुख संवाददाता, दीनार टाइम्सकानपुर। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की शानदार ट्रॉफी का अनावरण हो चुका है, और अब ट्रॉफी टूर के दौरान...

Copyright © 2020 ZoxPress Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.

Exit mobile version