रंगों का त्यौहार होली भारत में सबसे रंग-बिरंगे और उल्लास से भरे उत्सवों में से एक है। यह पर्व खुशियों, संगीत और उत्साह से लोगों को जोड़ता है। ऐसे में ज़ी टीवी के कलाकार भी इस जश्न को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
‘भाग्य लक्ष्मी‘ में लक्ष्मी का किरदार निभा रहीं ऐश्वर्या खरे ने कहा, ‘‘होली हमेशा से मेरा पसंदीदा त्यौहार रहा है क्योंकि यह खुशियां और अपनापन लेकर आता है। मुंबई में दोस्तों के साथ जश्न जरूर मनाऊंगी। हर साल की तरह इस बार भी मैं होली खेलने से पहले अपने घर में भगवान कृष्ण की मूर्ति को गुलाल जरूर अर्पित करूंगी।’’
‘जाने अनजाने हम मिले‘ में रीत के रोल में नजर आ रहीं आयुषी खुराना ने कहा, ‘‘होली का त्यौहार मुझे हमेशा से बहुत पसंद रहा है क्योंकि यह खुशियां बांटने और अपनों के साथ वक्त बिताने का मौका देता है। इस बार मैं अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने ससुराल वालों के माथे पर भी गुलाल का तिलक लगाकर त्यौहार की शुरुआत करूंगी।’’
‘जमाई नं. 1‘ में नील की भूमिका निभा रहे अभिषेक मलिक ने कहा, ‘‘यह त्यौहार लोगों को करीब लाने और रिश्तों में गर्माहट भरने का एक खूबसूरत मौका है। अगर इस साल शूटिंग न हुई, तो मैं अपने मुंबई के दोस्तों के साथ यह त्यौहार मनाऊंगा, जो अब मेरे लिए परिवार की तरह हैं। सभी के जीवन में यह होली खुशियां, प्यार और सकारात्मकता लेकर आए!‘‘
‘कैसे मुझे तुम मिल गए‘ में मानवी के रोल में नजर आ रहीं आकांक्षा चमोला ने कहा, ‘‘मुंबई में रंगों की मस्ती से लेकर बॉलीवुड गानों पर थिरकते लोगों तक, हर चीज़ में अलग ही मजा है। मेरा सबसे पसंदीदा हिस्सा यह है कि यह त्यौहार अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ता है। सभी को रंगों और खुशियों से भरी होली की शुभकामनाएं!‘‘
‘वसुधा‘ में वसुधा का किरदार निभा रहीं प्रिया ठाकुर ने कहा, ‘‘इस बार मैं अपने वसुधा परिवार के साथ यह त्यौहार मनाने वाली हूं। इस दौरान मुझे अपने को-एक्टर्स के साथ रंग-गुलाल, मजेदार खेल और स्वादिष्ट मिठाइयों के साथ नई यादें बनाने का मौका मिलेगा। इस त्यौहार पर हर किसी के जीवन में हंसी, उत्साह और साथ का रंग घुल जाए!‘‘
‘जागृति – एक नई सुबह‘ में सूरज का किरदार निभा रहे विजयेंद्र कुमेरिया ने कहा, ‘‘होली का त्यौहार अपने साथ एक खास अपनापन लेकर आता है। रंग, म्यूज़िक और अपनों के साथ जश्न – यह त्यौहार अपनापन बढ़ाने का बेहतरीन मौका है। इको-फ्रेंडली गुलाल और अपने करीबी लोगों के साथ इस त्यौहार को मनाना बहुत खास लगता है।‘‘
कुमकुम भाग्य में प्रार्थना का किरदार निभा रहीं प्रणाली राठौड़ ने कहा, ‘‘मेरे लिए होली ढेर सारे रंगों, संगीत और उमंगों से भरा त्यौहार है। यह लोगों को करीब लाता है और खुशियों के रंगों में सराबोर कर देता है।’’