कानपुर

होली मिलन में उमड़ा कानपुर कोआपरेटिव इस्टेट, दादानगर के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह चेयरमैन विजय कपूर और पूर्व विधायक अजय कपूर ने लोगों को गले लगाकर किया स्वागत

Spread the News

Kanpur’s business community gathered for a grand Holi Milan at the Cooperative Estate, Dada Nagar. Leaders, entrepreneurs, and officials celebrated with music, colors, and festive delicacies. Read about the event highlights!

Spread the News

डीटीएनएन
होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

कानपुर। शनिवार को कोआपरेटिव इस्टेट, दादा नगर के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में उद्यमियों का भव्य ‘होली मिलन समारोह’ आयोजित किया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी, वरिष्ठ जननायक अजय कपूर, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक नीलिमा कटियार, सलिल विश्नोई, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह, सुरेश अवस्थी, पनकी मंदिर के महन्त कृष्ण दास महाराज, परमट मन्दिर के महन्त रमेश पुरी, पूर्व विधायक सतीश निगम एवं जनपद के बहुत से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शहर के गणमान्य उद्योगपति, वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं विभिन्न औद्योगिक व सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सभी आगन्तुकों का पुष्प, चन्दन एवं सुगन्धि से स्वागत किया गया। समस्त उद्यमियों एवं अधिकारियों ने फूलों की होली खेली एवं होली की शुभकामनाएं अर्पित कीं। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन विजय कपूर और जननायक अजय कपूर ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत किया।

‘द रॉक’ बैण्ड के संगीत एवं गायन के कार्यक्रम में उद्यमी एवं अन्य उपस्थित गणमान्य लोग झूमने पर मजबूर हो गये। अतिथियों के स्वल्पाहार के लिये विभिन्न प्रकार की चाट, गुझिया, मिठाई व ठंडाई इत्यादि की व्यवस्था की गयी, जिसका आगन्तुकों ने रसास्वादन किया।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उद्यमियों में एकजुटता व आपसी सामंजस्य की भावना बढ़ती है और समस्याओं के निराकरण आसानी से हो जाते हैं। उन्होंने उद्यमियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए, चेयरमैन विजय कपूर की नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि कानपुर को ऐसे ही दृढ़ नेतृत्व की आवश्यकता है और उन्हें विश्वास है कि विजय कपूर एवं अजय कपूर के संयुक्त प्रयासों से कानपुर में विकास की गंगा बहेगी।

आयोजन में शहर की प्रमुख सामाजिक व औद्योगिक एसोसिएशन्स के उपस्थित पदाधिकारियों ने चेयरमैन विजय कपूर और वरिष्ठ जननायक अजय कपूर द्वारा संयुक्त रूप से किये जा रहे विकास कार्यो पर अपना विश्वास प्रकट किया। आयोजन में मुख्य रूप से सुरेश पुरी, हरीश इसरानी, आर.पी. सिंह, दिनेश कुशवाहा, विशाल खण्डेलवाल, बसन्त लाल विश्वकर्मा, बिट्टू महाना, कार्तिक कपूर, अमित साहनी, बलराम नरूला, अनिल मल्होत्रा (गप्पू), राम जसनानी, राकेश जैन, श्याम बिजलानी, गुरविन्दर सिंह, सीताराम शुक्ला, नवीन मल्होत्रा, नरेश पंजाबी, दिनेश आहूजा, प्रेम राज, अवधपाल सिंह, अशोक जुनेजा, अरूण जैन, राजेश कत्याल, मिक्की मनचंदा, कपिल सब्बरवाल, निखिल गुप्ता, श्यामलाल मूलचंदानी, रिंकू सेठी, भीमसेन, पम्मी खन्ना, यशपाल सचान, अखिलेश अग्रवाल, अमित हाण्डा, अनूप कुशवाहा, वीरेन्द्र गुलाटी, वीरेन्द्र अग्निहोत्री, हरीश समतानी, मनोज अग्रवाल, नरेश पंजाबी, पम्मी खन्ना, प्रवीन विज, संजय गुप्ता, अंकुर खन्ना, बलदेव राज मल्होत्रा, संजय टण्डन, लाड़ली प्रसाद, मनोज बंका, सुखविंदर सिंह भल्ला (लाडी), गगन ढींगरा, अमरजीत सिंह पम्मी, नीतू सिंह, मोहनजीत सिंह गंभीर एवं विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में उद्यमीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

यूपी न्यूज़

Experience Singapore-style fun at Kanpur Expo 2025! From thrilling rides to exotic shopping and a delicious food court, this carnival at Brijendra Swaroop Park...

यूपी न्यूज़

IPS officer Vinod Kumar Singh has been appointed as the Additional Police Commissioner (Crime/Headquarters) of Kanpur Commissionerate Police. Additionally, the jurisdiction of three police...

TV

Spread the News रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं… अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई है…सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया...

खेल

Spread the Newsप्रमुख संवाददाता, दीनार टाइम्सकानपुर। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की शानदार ट्रॉफी का अनावरण हो चुका है, और अब ट्रॉफी टूर के दौरान...

Copyright © 2020 ZoxPress Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.

Exit mobile version