कानपुर। खुशहाल बेटियां खुशहाल समाज समिति द्वारा काकादेव स्थित एक रेस्टोरेंट में होली के रंग वार्षिक उत्सव के संग रंगारंग कार्यक्रम डॉक्टर कामिनी दीक्षित एवं कृष्णा मिश्रा के संयोजन में मनाया गया। जिसमें सभी सदस्य रंग-बिरंगी प्रधानों में आए और उन्होंने अपनी होली गीतों पर प्रस्तुति दी। सरिता कान्हा बनकर आई, शिखा राधा बनकर आई। वही निशा अमिताभ बच्चन बनकर आई। उन्होंने खिएके पान बनारस वाले पर अपनी प्रस्तुति दी। सोनू और सुनीता ने गोपीकाय बनकर कान्हा ने कर दियो लाल पर अपनी प्रस्तुति दी बहुत सुंदर लग रही थी।
वार्षिक उत्सव में नई कार्यकारिणी का भी चयन किया गया। जिसमें डॉक्टर प्रीति सिंह को दोबारा अध्यक्ष अर्चना मिश्रा को दोबारा सचिव डॉक्टर अपर्णा शुक्ला को कोषाध्यक्ष और लक्ष्मी शुक्ला को सहकोषाध्यक्ष, सरिता गुप्ता को उपाध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य में डॉ कामनी दीक्षित, साधना दीक्षित, नीता शर्मा, रीता दीक्षित, स्मृति टंडन को रखा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बनारस से आई दीदी ममता द्विवेदी जो कि बनारस के कई संगठनों मैं अध्यक्ष है एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मृदुला शुक्ला को सम्मानित करके की गई। होली मिलन के सब सर पर सभी को ठंडाई गुजिया कबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया गया साथ ही साथ फूलों की होली भी खेली गई आज इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एकता मिश्रा, समीक्षा मिश्रा, रमिंदर अरोरा , रीता दीक्षित,सोनिया वालिया, राधा रानी , दीपाली सिंह, नीरजा श्रीवास्तव , किरन वर्मा , संस्कृति मिश्रा, विधि मिश्रा आदि रहें।