Download App from

Follow us on

ढाकन शिवली के पंचायत भवन पर अवैध कब्जा |

Spread the News

कागजों पर सचिवालय का संचालन

डीटीएनएन।कानपुर देहात
सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सचिवालय संचालन पर जोर दे रहा है लेकिन मैथा विकासखंड की ग्राम पंचायत ढाकन शिवली के पंचायत भवन में अवैध कब्जा हो गया है। गांव का ही एक व्यक्ति उसमें परिवार समेत रह रहा है जिससे सचिवालय संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं पंचायत की जिम्मेदार लोग भी इसे संचालित दिखाकर अपने दायित्वों की पूर्ति कर रहे हैं।

शासन में ग्रामीण अंचल के लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए पंचायत में सचिवालय संचालन योजना की शुरुआत की थी। सचिवालय में ग्राम सचिव से लेकर ग्राम प्रधान राजस्व लेखपाल व विभिन्न पंचायत स्तरीय अधिकारियों के बैठने के दिन नियत किए थे। लेकिन पंचायत में सचिवालय संचालन योजना जिम्मेदारों की अनदेखी से धड़ाम हो रही है। कई पंचायत में सचिवालय संचालन तो दूर की बात है वहां की इमारतें भी सुरक्षित नहीं बची हैं। इसी तरह मैथा विकासखंड के पंचायत भवन की इमारत अवैध कब्जे की शिकार है। इसमें गांव के ही एक युवक का परिवार निवास कर रहा है तथा बरामदे में जानवर बांधकर पूरी तरह अवैध कब्जा किए है।

ग्रामीणों की माने तो पंचायत भवन में ग्राम प्रधान ने ही इसे बसाया है। इससे ग्राम सचिवालय संचालन योजना में ग्रहण लग गया है लेकिन जिम्मेदार कागजों पर इसे संचालित दिखाकर प्रतिमाह पंचायत सहायक का मानदेय निर्गत कर रहे हैं। लेकिन यहां के ग्रामीणों को छोटे-छोटे कामों के लिए ब्लॉक व तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। और सचिवालय संचालन को लेकर सचिव तथा प्रधान संजीदा नहीं दिख रहे हैं। एडीओ पंचायत हरिओम सक्सेना ने बताया कि प्रकरण की जानकारी नहीं है। सचिव से जानकारी करने के बाद पंचायत भवन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा और विधिवत सचिवालय का संचालन किया जाएगा |