Download App from

Follow us on

आईएमए के ‘सेवा के मंदिर’ में शान से फहरा तिरंगा!

Spread the News

प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के फहराने से हुआ, जिसे आई.एम.ए. कानपुर शाखा की अध्यक्ष, डॉ. नंदिनी रस्तोगी एवं आई.एम.ए. कानपुर शाखा के सचिव, प्रो. (डॉ.) विकास मिश्रा ने संयुक्त रूप से फहराया।

इस अवसर पर उपस्थित आईएमए के सम्मानित सदस्यगण एवं उनके परिजनों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा एवं एकता का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा सभी को देश की प्रगति, स्वास्थ्य और एकता के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया गया।


डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने कहा कि ‘‘स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाने का अवसर है।’’ डॉ. विकास मिश्रा ने कहा कि ‘‘एक स्वस्थ राष्ट्र ही सशक्त राष्ट्र बन सकता है, और चिकित्सकों की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’

इस अवसर पर, अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव डॉ.विकास मिश्रा, भूतपूर्व अध्यक्ष – डॉ. ए. के श्रीवास्तव, डॉ. कुलदीप सक्सेना, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.संजय रस्तोगी, डॉ.शालिनी मोहन, डॉ.कुणाल सहाय, डॉ.यू. सी सिन्हा, डॉ किरन सिन्हा, डॉ.ए के बर्मन, डॉ.राम किशोर, डॉ. वी एस शर्मा डॉ.अमित सिंह गौर, डॉ.ए सी अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ.ए के सिंघल, डॉ.पुलकित तिवारी, डॉ.दीपक श्रीवास्तव, डॉ.ए के मित्तल, डॉ. हेमलता शुक्ला, डॉ. राम ज़ी खन्ना, डॉ. सुनील कुमार, डॉ.अनुराग मेहरोत्रा, डॉ.बृजेन्द्र शुक्ला, डॉ. क्षमा शुक्ला, डॉ. शुभी वरयानी, डॉ.गौतम दत्ता, डॉ.सुरजीत आहूजा, डॉ. प्रीति आहूजा, डॉ. यच सी गोश्वामी डॉ. इंदु गोश्वमी, डॉ. मोहम्मद जमील, डॉ.ऍम पी शर्मा, डॉ. यस के निगम आदि चिकित्सक मौजूद रहे

> Related News