स्विमिंग ऐसा ही एक गेम है, जिसे करने से हम न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं… यह बातें पूर्व विधायक और भाजपा नेता अजय कपूर ने कहीं… आर्य नगर स्थित गैंज़ैस क्लब में वर्ल्ड क्लास स्विमिंग पूल के नए सत्र के शुभारंभ के मौके पर कहीं
नवरात्रि के पावन पर्व के प्रथम दिन गैंजेस क्लब आर्यनगर में स्विमिंग पूल के नए सत्र का उद्घाटन विजय कपूर, चेयरमैन कोऑपरेटिव इस्टेट के साथ पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कपूर ने किया… उन्होंने क्लब के सदस्यों को मां दुर्गा की आराधना के पावन पर्व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी..यहां प्रमुख रूप से कार्तिक कपूर, नवीन मल्होत्रा, प्रीतम मल्होत्रा, अरुण वाधवा, गिरीश गुप्ता, दिनेश आहूजा, गुरविंदर सिंह गप्पी, मोहित अवस्थी, अंश चंदेल, मुकेश रामचंदानी, टीटू दुबे, हरविंदर सिंह, डिम्पल, मंगत राम सहित अन्य उपस्थित रहे।