Download App from

Follow us on

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ‘पटक’ कर जीता मैच…

Spread the News

  • भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलेगी टीम इंडिया

डीटीएनएन, दुबई

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर…भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुआई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है… भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया और लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया |


विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है. यह लगातार तीसरी बार है जब भारत सीमित ओवर प्रारूप के आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहा है. भारत ने इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भी पहुंचने में सफल रहा है|

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली एक बार फिर चेज मास्टर साबित हुए और उन्होंने 98 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाए जिसकी मदद से भारत ने 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीता. इससे पहले टीम 2013 और 2017 में भी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रही थी.