Download App from

Follow us on

नहर की दोनों ओर की पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त करायें -मंडलायुक्त – प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स

Spread the News


कानपुर। उद्यमियों की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में हुई मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। जैनपुर ग्रोथ सेंटर में सी0ई0टी0पी0 की स्थापना कराये जाने से पूर्व उद्यमियों से अपेक्षा की गई कि सर्वप्रथम एस0पी0वी0 का गठन करने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।


कानपुर में औद्योगिक क्षेत्रों में सीवर लाइन डाले जाने के सम्बन्ध में अब तक की स्थिति की समीक्षा की गयी। अधिषाषी अभियंता, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा अवगत कराया गया कि एस0टी0पी0 एवं आई0एस0टी0 की स्थापना कराये जाने हेतु एक ही स्थान पर वांछित भूमि उपलब्ध न होने की दशा में उसे विकेंद्रित करते हुए एस0टी0पी0 को एक से अधिक स्थान पर छोटी-छोटी क्षमता में स्थापित कराया जा सकता है। इस संबंध में मंडलायुक्त ने निर्देषित किया कि अधिषाषी अभियंता, जल निगम, उपमहाप्रबंधक, यू0पी0सी0डा0, उपायुक्त उद्योग, कानपुर नगर तथा उद्यमी एसोसिएशन के प्रतिनिधि को सम्मिलित करते हुए टीम का गठन कर, भूमि की उपलब्धता के संबंध में सर्वे कर लिया जाये। इस हेतु समन्वय का कार्य उपायुक्त उद्योग, कानपुर नगर द्वारा किया जायेगा तथा एक सप्ताह के अंदर अपनी आख्या संयुक्त आयुक्त उद्योग, कानपुर मण्डल, कानपुर को प्रस्तुत की जायेगी।

        औद्यौगिक क्षेत्र में उद्यमियों व श्रमिकों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में नहर के दोनों ओर बनी सडकों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के संबंध में अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 11 कि0मी0 नहर पटरी में से 3 कि0मी0 का क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है तथा शेष 8 कि0मी0 के क्षेत्र को माह अप्रैल में अतिक्रमण मुक्त करा दिया जायेगा। मंडलायुक्त ने निर्देषित किया गया कि नहर की दोनों पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए अनुपालन आख्या संयुक्त आयुक्त उद्योग को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।


           पनकी औद्यौगिक क्षेत्र में नहर के किनारे बैटरी का अपषिष्ट(सपरेटा) के निस्तारण के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा ऐसी इकाईयों को चिन्ह्ति कर लिया गया है जो इस कार्य को कर रही हैं तथाा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों से भी अनुरोध किया गया है। मंडलायुक्त महोदय द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देषित किया गया कि प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से इकाईयों का सर्वेक्षण कर, अपनी आख्या मंडलीय उद्योग बंधु समिति के समक्ष प्रस्तुत करें।


           बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), अधिशाषी अभियंता केस्को, सहायक आयुक्त जी0एस0टी0, उप महाप्रबंधक यूपीसीडा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कानपुर नगर, उपायुक्त उद्योग कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा उद्यमी श्री उमंग अग्रवाल, बृजेश अवस्थी, लाडली प्रसाद,  संदीप अवस्थी, अनूप अग्रवाल तथा  सतीष प्रकाष, सचिव कोऑपरेटिव स्टेट, दादा नगर सहित एसोसिएशन के अनेक प्रतिनिधि, उद्यमी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।