Download App from

Follow us on

इनर व्हील क्लब फ्लोरेंस ने डॉक्टर्स डे पर डॉ. नेहा अग्रवाल व सीए ऋतुप्रिया को किया सम्मानित | कानपुर | दीनार टाइम्स

Spread the News



इनर व्हील क्लब आफ फ्लोरेंस ने सीए एवं डॉक्टर का किया सम्मान
डीटीएनएन



कानपुर। इनर व्हील क्लब आफ फ्लोरेंस की ओर से डॉक्टर्स डे व सीए डे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नवाबगंज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डेंटल सर्जन डॉ. नेहा अग्रवाल, फिजीशियन डॉ. सोनल शर्मा व सीए ऋतुप्रिया चौधरी को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्रों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया और स्वच्छता, संतुलित आहार व रोगों से बचाव जैसे विषयों पर जागरूक किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष पंखुड़ी गुप्ता, सचिव अराधना शाह, त्रिप्ती अग्रवाल, सोनाक्षी सचदेवा, प्रधानाचार्य नीतू सिंह, साक्षी, निकिता, सिद्धि, आशी, भावना, ज्योति, वर्तिका, चाँदनी आदि मौजूद रहीं।




> Related News