पालतू जानवर घर की शोभा होते हैं। बिल्लियां भी इनमें से एक हैं। इंटरनेशनल कैट डे पर टीवी के कलाकारों ने सेट पर बिल्लियों के साथ हुए सबसे मजेदार अनुभव साझा किए। इसमें TV stars cat moments को याद कर सकते हैं – कभी स्नैक्स चुराते हुए। कभी कॉस्ट्यूम पर आराम फरमाते हुए। या सीन के बीच में अचानक एंट्री मारते हुए! TV stars cat moments उन लम्हों में झलकते हैं। यह कैमरे से जुड़ीं मजेदार घटनाओं का हिस्सा बन जाते हैं।
प्रियंवदा कांत, जोकि ‘घरवाली पेड़वाली‘ में लतिका का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘अगर बिल्लियाँ बोल सकतीं, तो शायद कहतीं, ‘यह सेट मेरा है!’ और मैं मान भी जाती। मुझे उनकी नजाकत, आज़ादी और थोड़े रॉयल ऐटीट्यूड से हमेशा बहुत लगाव रहा है। एक बार हम आउटडोर शूट कर रहे थे। तभी एक बिल्ली ने कैमरा बैग को अपना सिंहासन बना लिया और टस से मस नहीं हुई। हमने खाना दिखाया, प्यार से पुचकारा। मजेदार आवाज़ें भी निकालीं, लेकिन वह नहीं हटी! आखिरकार, हमें उसके हिसाब से शूट करना पड़ा। मजेदार बात यह है कि मैं एक हफ्ते पहले ही एक बिल्ली को घर पर लेकर आई। अब वो भी पूरे घर का किंग बन चुका है। हमने उसका नाम भी ‘शहंशाह’ रखा है। उसमें भी वही स्टाइल, मस्ती और सरप्राइज़ेज़ हैं। यह वही हैं जिनके लिए मुझे बिल्लियाँ पसंद हैं।’’ TV stars cat moments हमेशा दिलचस्प होते हैं। यह तब होता है जब बिल्लियाँ अपने अनोखे अंदाज़ में दिखती हैं।
इसी तरह ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में इंस्पेक्टर मलाईका का किरदार निभा रहीं सोनल पंवार कहती हैं, ‘‘बल्लियाँ मुझे हमेशा से बहुत दिलचस्प लगती हैं। एक पल में बेहद खेलती-कूदती हैं। अगले ही पल अपनी ही दुनिया में खो जाती हैं। एक बार शूट के दौरान एक बिल्ली आकर मेरी जैकेट पर बैठ गई। वह हिलने का नाम ही नहीं लिया। मुझे क्रू मेंबर से स्वेटर लेना पड़ा क्योंकि उस बिल्ली ने मेरी जैकेट पर कब्जा कर लिया था! एक और बार हम बहुत ही गंभीर सीन शूट कर रहे थे। तभी TV stars cat moments के अंदाज में एक नन्ही सी बिल्ली चुपचाप फ्रेम में आकर बैकग्राउंड में बैठ गई। यह ऐसे बैठी जैसे उसे पता हो कि कैमरा ऑन है! शॉट तो खराब हो गया लेकिन हम सब ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगे। मुझे बिल्लियों की सबसे अच्छी बात ये लगती है। वो कभी जबरदस्ती आपका ध्यान खींचने की कोशिश नहीं करतीं। वो बस अपने अंदाज़ में रहती हैं। उन्हें देखकर अपने आप ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।’’
उधर, ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे बताती हैं, ‘‘मैं हमेशा मानती आई हूं कि बिल्लियाँ जन्मजात एंटरटेनर होती हैं। एक बार की बात है। दोपहर में शूट के दौरान मैं अपने वैनिटी रूम में छोटा सा स्नैक छोड़कर सीन चेक करने चली गई। जब वापस आई, तो देखा कि एक नन्ही सी बिल्ली मेरी कुर्सी पर मज़े से बैठी है। वह बड़े इत्मीनान से मेरा खाना खा रही है! उसने मुझे इतनी मासूम सी नज़रों से देखा जैसे कह रही हो, ‘अब तो ये मेरा है।’ मैं हँस पड़ी और वो झट से भाग गई। यही तो बिल्लियों का जादू है। वह चुपचाप आपकी दुनिया में दाखिल होती हैं। TV stars cat moments को अपने अंदाज़ में जीती हैं। यह सब कुछ अपने हिसाब से कर लेती हैं। फिर भी आपका दिल जीत लेती हैं।’
Music
किसी एंटरटेनर से कम नहीं होती है बिल्लियां!
On International Cat Day, TV stars share their funniest on-set cat stories—from stealing snacks to stealing the spotlight!
You May Also Like
यूपी न्यूज़
Experience Singapore-style fun at Kanpur Expo 2025! From thrilling rides to exotic shopping and a delicious food court, this carnival at Brijendra Swaroop Park...
यूपी न्यूज़
IPS officer Vinod Kumar Singh has been appointed as the Additional Police Commissioner (Crime/Headquarters) of Kanpur Commissionerate Police. Additionally, the jurisdiction of three police...
TV
Spread the Newsरणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं… अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई है…सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को...
खेल
Spread the Newsप्रमुख संवाददाता, दीनार टाइम्सकानपुर। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की शानदार ट्रॉफी का अनावरण हो चुका है, और अब ट्रॉफी टूर के दौरान...