प्रतिवर्ष पवित्र एकादशी से श्री बलराम पूर्णिमा तक अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन द्वारा संपूर्ण विश्व में श्री श्री राधा कृष्ण का भव्य झूलन यात्रा महोत्सव आयोजित किया जाता है।
झूलन यात्रा पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण एवं उनकी आनंद प्रदायिनी शक्ति श्रीमती राधा रानी के साथ उनकी सुमधुर लीलाओं एवं शुद्ध भक्तिमय आदान-प्रदान का एक विशिष्ट उदाहरण है।
इस्कॉन कानपुर में भी 5 अगस्त मंगलवार से 9 अगस्त शनिवार के मध्य भव्य एवं आकर्षक झूलन यात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है।
प्रतिदिन संध्या काल 7:00 बजे से मंदिर प्रांगण में पुष्प एवं रत्न जड़ित झूले पर श्री श्री राधा माधव जी विराजमान होंगे।
झूलन यात्रा महोत्सव हेतु वृंदावन की लीलाओं के निकुंज के समान ही पुष्पों, फलों एवं लताओं से अत्यंत सुंदर सजावट की गई है।
मंदिर अध्यक्ष श्रीमान प्रेम हरि नाम प्रभु जी द्वारा समस्त कानपुर वासियों को श्री भगवान के इस अत्यंत मधुर उत्सव में पधारने हेतु आमंत्रित किया गया है।
इसी के साथ 9 अगस्त को इस्कॉन कानपुर द्वारा भगवान श्री कृष्ण के बड़े भ्राता श्री बलराम का प्राकट्य उत्सव भी अत्यंत धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस वर्ष 15, 16 एवं 17 अगस्त को कानपुर का सबसे बड़ा जन्माष्टमी महोत्सव भी इस्कॉन द्वारा आयोजित किया जा रहा है