यूपी न्यूज़

जगदीशपुर से इंजूवा मार्ग गड्ढों में तब्दील, राहगीर परेशान गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे वाहन सवार

Spread the News

The four-kilometer stretch from Jagdishpur to Injuwa in Rura region has turned into a series of potholes, causing major issues for commuters and bikers. Despite repeated complaints, authorities and public representatives remain indifferent.

Spread the News

डीटी एनएन।रूरा
रूरा क्षेत्र के भटौली इंजूवा मार्ग की जगदीशपुर से इंजूवा मोड तक लगभग चार किलोमीटर सड़क लोगों को कई सालों से दर्द दे रही है। मार्ग हस कदर खस्ताहाल है कि अब पैदल चलने लायक नहीं रही। बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत बनी है। दोपहिया वाहन सवार गिर कर घायल हो रहे हैं। अब हर दिन कोई न कोई इस सड़क पर जख्मी हो रहा है। साइकिल और वाहक के टायर भी खराब हो रहे हैं। सड़क खराब होने के कारण कोई वाहन आगे चले तो पीछे धूल के गुबारों से बेहाल ही जाते हैं। , लेकिन सड़क की मरम्मत कराने में विभागीय अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधि तक उदासीन है।इससे लोगों की मुसीबत कम नहीं हो रही है।।

भटौली से इंजूवा अंडरपास मार्ग की जगदीशपुर से इंजूवा तक की सड़क खराब है। इस क्षेत्र के लोगों से जब उनकी बड़ी समस्या पूछी तो सबके मुंह से सबसे पहले सड़क खराब होने की बात निकली। दीनार टाइम्स के साथ अपना दर्द साझा करते हुये लोगों ने कहाकि सडक तो हम लोगों की हर दिन दर्द दे रही है। रात के बाइक सवार जरा सी चूक में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वही स्कूल जाने वाले हमारे बच्चों को भी मुसीबत बनी है। जिनमें गिरकर लोग घायल भी हो रहे हैं।

विदित रहे उक्त सड़क करीब एक दशक पहले निर्माण हुआ था। सड़क बनने के बाद आज तक रिपेयरिंग चर्क नहीं हुआ है। अब सड़क की हालत यह है कि नहीं डामर कहीं नजर नहीं आता। आने वाले दिनों में बरसात होगी ती यहां से गुजरना बहुत मुश्किल होगा। हालत यह हैं कि इस मार्ग पर पड़ने वाले गांवों के ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति किसी से छिपी नहीं है। इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इसकी सुधि लेने की फुर्सत नहीं है। विधानसभा चुनाव व फिर लोकसभा की चुनाव में जनप्रतिनिधियों ने वादे किए थे, लेकिन अब तक पूरे नहीं किए गए। कई सालों से यह मार्ग बदहाल है। सड़क पर चलने पर हर समय हादसे का खतरा दिखता है। शिकायत के बाद भी निर्माण नहीं शुरू हुआ है। सड़क खराब होने के चलते लोगों का काफी नुकसान हो चुका है। जिम्मेदारों की जल्द ही सड़क बनवानी चाहिए। लोगों की समस्या का सामना करना पढ़ रहा है। पहले इसी मार्ग से लोगों का आवागमन होता था पर अब सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से हादसे का डर लगता है। सड़क की खराबी से शारीरिक चोट आने के साथ ही सहकिल व बाइक के तायर टयूब खराब होने से आर्थिक चोट पड़ रही है।


बोले ग्रामीण
मोहम्मद शमशाद कहते है कि
जगदीशपुर से इंज्युवा मार्ग पर बरसात के समय में सड़क के गहरे गड्ढे में पानी भर जाता है। इससे कई बार बाइक सडक गिर कर घायल भी होते रहते है। सड़क पर चलने पर हर समय खतरा बना रहता हैं जिम्मेदारो को जल्द ही सड़क बनवाना चाहिए।

तेजेन्द्र सिंह राठौर का कहना है कि उक्त उखड़ी सड़क राहगीरों।को वर्षो से दर्द बांट रही है। गड्ढा युक्त सड़क पर चलकर लोग घायल हो रहे है। वही सड़क से वाहनों की निकलने में समस्या हो रही है। आये दिन लोग चोटिल ही रहे हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग कुंभकर्णी नीद में सोया है

गंगे बाजपेई का कहना है कि जगदीशपुर से इंजूवा मार्ग गड्ढों तब्दील ही गया है। इससे आए दिन किसान छात्र राहगीर गिरकन चुटहिल हो रहे हैं। तमाम शिकायतो के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।आखिर कब तक ही ग्रामीणों को खराब सड़कों से होकर मुजरना पड़ेगा। अधिकारियों को इस और गंभीरता दिखाते हुए समस्यक दूर कराना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

यूपी न्यूज़

Experience Singapore-style fun at Kanpur Expo 2025! From thrilling rides to exotic shopping and a delicious food court, this carnival at Brijendra Swaroop Park...

यूपी न्यूज़

IPS officer Vinod Kumar Singh has been appointed as the Additional Police Commissioner (Crime/Headquarters) of Kanpur Commissionerate Police. Additionally, the jurisdiction of three police...

TV

Spread the News रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं… अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई है…सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया...

खेल

Spread the Newsप्रमुख संवाददाता, दीनार टाइम्सकानपुर। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की शानदार ट्रॉफी का अनावरण हो चुका है, और अब ट्रॉफी टूर के दौरान...

Copyright © 2020 ZoxPress Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.

Exit mobile version