Download App from

Follow us on

जेके मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य शुभारम्भ देवकी वसुदेव विवाह एवं भविष्यवाणी की मनमोहक प्रस्तुतियों से सजी संध्या

Spread the News


डीटीएनएन
कानपुर। श्री राधा कृष्ण मंदिर (जेके मंदिर) में जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ हुआ। सायं 4:15 बजे गुरुकुल के शिक्षार्थियों द्वारा वेद पाठ के साथ आध्यात्मिक संध्या का आरम्भ हुआ। इसके पश्चात् ग्यानेंद्र त्रिपाठी, कलाकुंज ग्रुप, रिदम ग्रुप एवं वेदिक स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक के कलाकारों ने ‘देवकी-वसुदेव विवाह’ और ‘भविष्यवाणी’ की भव्य एवं भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसे हज़ारों श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध होकर देखा।


कार्यक्रम में जेके अर्बनस्केप्स डेवलेपर्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष आशीष चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्रृद्धालुओं ने मंदिर में स्थित “कान्हा कोठी’ से भगवान के श्रृंगार, आभूषण एवं पूजन सामग्री की जमकर खरीददारी की और मेले का आनंद भी लिया। वहीं ‘द सात्विक फूड कोर्ट में शुद्ध सात्विक भोजन एवं मंदिर की थाली’ का स्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस वर्ष का विशेष आकर्षण ‘चार धाम यात्रा’ है, जिसमें गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ के दिव्य दर्शन मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं को कराए जा रहे हैं। साथ ही भव्य मेला और प्रतिदिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं।




शनिवार को धूमधाम और हर्षोल्लास से जन्माष्टमी मनायी जाएगी। और सबके आराध्य योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मानाने और सभी कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए सभी श्रृद्धालुओं का स्वागत और अभिनन्दन करता हैं।, जिसमें कलाकुंज ग्रुप, रिदम ग्रुप, कलानिधि ग्रुप, नवरंग ग्रुप, कृष्ण कलाकुंज ग्रुप एवं धनश्री बैंड की अद्भुत प्रस्तुतियां होंगी। मंदिर प्रबंधन सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता है और इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रमों का आनंद लेने का आग्रह करता है |

> Related News