Download App from

Follow us on

कोतवाली को संग्रहालय बनाने की दिशा में नगर निगम ने बढ़ाया कदम

Spread the News
  • नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कोतवाली का किया निरीक्षण
  • नगर आयुक्त ने पूरी कोतवाली थाने का चप्पा-चप्पा देखा
  • कोतवाली थाने में जीवंत होगा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास
  • जल्द ही विकसित की जायेगी ‘पुलिस आर्ट एंड कल्चर गैलरी’

आलोक अग्रवाल/दीनार टाइम्स
कानपुर। ऐतिहासिक थाना कोतवाली भवन को संग्रहालय के रुप में विकसित किये जाने की दिशा में नगर निगम ने आज पहला कदम रखा। नगर आयुक्त सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त आवेश खान ने थाना प्रभारी जगदीश पांडेय के साथ कोतवाली थाने का बारीकि से निरीक्षण किया।


नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कोतवाली थाने को संग्रहालय बनाये जाने के लिये अपर नगर आयुक्त आवेश खान से एक प्लान तैयार करने के लिये कहा। इस दौरान विचार-विमर्श किया गया कि कोतवाली थाने को संग्रहालय के रुप में विकसित किये जाने के लिये क्या-क्या किया जा सकता है। नगर आयुक्त कोतवाली की ऐतिहासिक इमारत को देखकर अचंभित रह गये। उन्होंने कोतवाली का टॉप टू बॉटम इंस्पेक्शन करने के बाद कहा कि कोतवाली को संग्रहालय बनाये जाने के लिये जल्द ही एक प्लान बना दिया जायेगा और उसके बाद इस दिशा तेजी से कार्य कराये जायेंगे।


बता दें कि कोतवाली थाने में पुलिस आर्ट गैलरी की स्थापना के साथ ही कोतवाली के ऊपरी तल पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत संग्रहालय बनाये जाने की योजना है। कुछ समय के बाद कोतवाली थाने में स्वतंत्रता संग्राम और इससे जुड़ी घटनाओं का इतिहास देखने को मिलेगा। साथ ही लाइट एंड साउंड शो, पुलिस आर्ट एंड कल्चर गैलरी भी बनेगी। इसके लिए कमेटी गठित की गई है।


इस बारे में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. अर्जिता, एडीसीपी पूर्वी मनोज पांडेय, कोतवाली प्रभारी जगदीश पांडेय ने सोमवार को बैठक भी की थी। बाद में पर्यटन विभाग की टीम के साथ चिह्नित जगह का निरीक्षण भी किया गया। कोतवाली में आजादी से पहले और बाद की पुलिस व्यवस्था को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। विभाग से जुड़े दस्तावेज, झंडे, शील्ड आदि का प्रदर्शन होगा।


जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. अर्जिता ओझा ने बताया कि कोतवाली में पुलिस आर्ट गैलरी स्थापित करने का प्रस्ताव कमिश्नरेट पुलिस की ओर से दिया गया है। इसके लिये एक टीम भी गठित कर दी गई है। इस कमेटी में पुलिस विभाग, प्रशासन, स्मार्ट सिटी, संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और नगर निगम का एक-एक सदस्य होगा।

> Trending

> E-Papers

Open Book