डीटीएनएन
कानपुर। दि लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार देर शाम अध्यक्ष और महामंत्री के पद पर परिणाम घोषित हो गया। दिनेश वर्मा अध्यक्ष राजीव यादव महामंत्री बने। अध्यक्ष पर त्रिकोणीय संघर्ष रहा तो महामंत्री पद पर सुनील पांडेय रनर रहे। दोनों के जीत की घोषणा होते ही दोनों के समर्थकों ने जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए और जमकर आतिशबाजी की। दोनों प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
दि लॉयर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 20 पदों पर 74 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। मंगलवार को 5755 मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मत पेटियों में बंद किया था। चुनाव के बाद बुधवार को पहले दिन शाम को 5 बजे से मतगणना शुरू की गई और 9:30 बजे अध्यक्ष व महामंत्री पद पर एल्डर्स कमेटी ने परिणाम घोषित कर दिया।
मतगणना शुरू होते ही महामंत्री पद के दावेदार राजीव यादव और सुनील कुमार पांडेय के बीच कांटे का मुकाबला बना रहा। कई राउंड की मतगणना में सुनील पांडेय आगे बने रहे, 2700 वोटों की मतगणना के बाद राजीव यादव ने बढ़त हासिल की। इसके बाद उनके प्रतिद्वंदी सुनील पांडेय पिछड़ते चले गए। राजीव यादव के सिर 1771 वोट के साथ महामंत्री का ताज बंधा। जबकि सुनील कुमार पांडेय को 1461 वोट ही हासिल हुए और उन्हें 311 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, 962 वोटों के साथ अभय शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। मतगणना में कुल 43 मत अवैध घोषित किए गए।
अध्यक्ष पद पर दिनेश चद्र वर्मा, राकेश सचान, अरविंद कुमार दीक्षित व अनूप कुमार द्विवेदी के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। जिसके बाद 1295 वोट पाते हुए दिनेश चंद्र वर्मा को अध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई। वहीं 1280 वोट हासिल करते हुए राकेश सचान की मात्र 15 वोटों से हार हुई। 1121 वोटों के साथ अरविंद कुमार दीक्षित तीसरे और 1083 वोट हासिल कर अनूप कुमार द्विवेदी चौथे स्थान पर रहे