- ग्रीन पार्क चौराहे से लेकर नयागंज तक हटाया गया अतिकं्रमण
प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। अगले गुरुवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की खबर पुख्ता हो जाने के बाद नगर निगम प्रशासन चेता और आनन-फानन में गुरुवार को ग्रीन पार्क चौराहे से लेकर नयागंज तक अभियान चलाकर अतिकं्रमण हटाया गया। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश पर ग्रीन पार्क चौराहे से फूलबाग चौराहा होते हुए नयागंज तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान गुप्तार घाट तिराहें से अवैध रूप से टट्टर, तिरपाल आदि से बनी हुई लगभग 25 अस्थाई दुकानें हटवाई गई, डी०ए०वी० हास्टल के पास से तीन अस्थाई दुकानों को हटवाया गया। इसी प्रकार जेड स्क्वायर मॉल (बडा चौराहा) के आस पास से लगभग 20 दुकानों को हटाया गया। व जोन-4 सीमानतर्गत जोनल अधिकारी जोन-4 द्वारा ग्रीन पार्क से लेकर टेफ़्कौ चौराहा, कम्पनी बाग, मेट्रो स्टेशन रावतपुर चौराहा होते हुये गोल चौराहा तक वृहद अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमे दोनो तरफ की पटरियों तथा नाली के ऊपर अस्थाई अतिक्रमण एव नो वेडिंग जोन में लगे लगभग 05 गुम्टी, 20 ठेले, 02 टट्टर, 08 तिरपाल, 04 मेजे, 02 तखत, तथा 25 बैनर, 02 होर्डिंग, 14 बड़े कटआउट को हटाया गया।
साथ ही कानपुर नगर निगम सीमान्तर्गत कानपुर शहर के समस्त जोनों में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से प्रतिस्थापित विज्ञापन-पटों को हटाये जाने का कार्य निरन्तर एवं सुचारू रूप से किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आज दिनाक 17.04.2025 को 120 क्यास्क, 15 बिल बोर्ड व 10 रोड क्रास व फूलबाग के समीप 01 यूनीपोल कुल-146 अवैध विज्ञापन-पटों को हटाया गया।