कानपुर। आगामी त्योहारो पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से सजग है। इस कड़ी में बुधवार की रात पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने कलक्टरगंज सर्किल में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर जनमानस में सुरक्षा का अहसास कराया।
इस दौरान उन्होंने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भीड़ प्रबंधन और यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने को कहा। यह सुनिश्चित किया गया कि रात्रि के दौरान भी गश्त नियमित रूप से हो और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति मज़बूत हो।