Download App from

Follow us on

बहादुर फायर फाइटर्स व हॉर्स राइडर्स ने दिल जीत लिया

Spread the News

आलोक अग्रवाल/दीनार टाइम्स
कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर हुये फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वॉड और हॉर्स राइडिंग का रोमांचक प्रदर्शन देखकर मौजूद दर्शकों ने दांतो तले उंगलियां दबा लीं। फायर फाइटर्स व हॉर्स राइडर्स की बहादुरी व प्रतिभा ने लोगों का दिल जीत लिया। सम्पूर्ण आयोेजन का हर पल रोमांच से परिपूर्ण रहा। फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वॉड और हॉर्स राइडिंग के लाइव ने हरेक को तालियां बजाने के लिये मजबूर किया। इस मौके पर एमएलसी सलील विश्नोई मुख्य अतिथि थे।


सबसे पहले डॉग स्क्वॉड टीम से हैण्डलर कौशल किशोर वर्मा और उनके डॉग नेक्सन ने एक मोबाइल चोर को अपनी गिरफ्त में लेकर दिखाया। नेकस्न ने पहले पीड़ित व्यक्ति को सूंघा, जिसका मोबाइल चोरी हुआ, फिर गंध का पीछा करते हुए दूर छिपे चोर को पकड़ लिया। पुलिस लाइन में भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने गर्मजोशी से ऑफिसर नेक्सन का स्वागत किया और तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की समाप्ती पर कौशल किशोर वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इसके बाद अग्नि शमन टीम के 40 सदस्यों ने फायर सेफटी ड्रिल का प्रदर्शन किया, जिसमें आधुनिक उपकरणों जैसे क्यूआरवी (क्विक रिस्पांस व्हीकल), फायर फाइटिंग रोबोट, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, एडब्ल्यूटी (आर्टीकूलेटेड टॉवर) के इस्तेमाल से आग पर नियंत्रण करते हुए दिखाया गया। अग्निशमन टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


घुड़सवार पुलिसटीम में से 9 अश्वों और उन पर सवार 9 घुड़सवारों ने एक से बढ़कर एक हैरतंगेज़ व रोमांचक करतब दिखाये। जैसे-शो जंपिंगख् टेंट पेगिंग, डुयल टेंट पेगिंग और ट्रिक राइडिंग आदि। इस दौरान जनता का उत्साह देखते बना। खतरनाक स्टन्ट करने वाले इन घुड़सवारों में प्रशिश्रु आईपीएस अरुण कुमार भी शामिल थे, जो इस टीम के कप्तान भी रहे। घुड़सवार पुलिस टीम के 21 पुलिसकर्मियों को मुख्य अतिथि श्री विश्नोई ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त अपराध एस.एम. कासिम आबिदी, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स, मनीश चन्द्र सोनकर, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमती अंजली विश्वकर्मा और मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा मौजूद रहे।