प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर की अध्यक्षता में आगामी हनुमान जयंती व अम्बेडकर जयंती के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में एडीएम कानपुर नगर राजेश, पुलिस उपायुक्त पश्चिम आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना/सेन्ट्रल, तथा समस्त सहायक पुलिस आयुक्तगण उपस्थित रहे।
बैठक में शहर के सम्भ्रान्त नागरिकों, आयोजकों, व विभिन्न कमेटियों के सदस्यों के साथ बैठक कर त्यौहारों के शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित आयोजन हेतु आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। अपर पुलिस आयुक्त ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा यातायात प्रबंधन हेतु वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने को कहा।
साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी और शान्तिपूर्ण शोभायात्राओं के लिए आयोजकों से समन्वय बनाने के निर्देश दिये गये।कहा गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति को रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही की रणनीति बनाई जार्ये।