कानपुर । यहां ग्रीन पार्क में चल रही कानपुर प्रीमियर लीग के दूसरे दिन सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम ने आर एल एल गंगा बिठूर लीजेंड्स की टीम को 25 रन से हराया। वहीं इसके बाद हुए दूसरे मैच में टी एस एच ब्लास्टर आर्य नगर की टीम को अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। टी एस एच ब्लास्टर की टीम को जेके कैंट की टीम ने हराया ।
जेके कैंट स्पार्टन ने पहले खेलते हुए 339 रन का स्कोर बनाया । जवाब मे टी एस एच ब्लास्टर आर्य बनगर की टीम 8 विकेट होकर 95 रन ही बना पाई। मयूर मिरेकल कल्याणपुर और जीके कैंप स्पार्टन ने केपीएल में जीत से आगाज किया। यहां ग्रीन पार्क में चौके छक्के की भरमार रही और हर चौके छक्के पर दर्शको का उत्साह देखते ही बना। हर शॉट पर स्टेडियम में जमकर हो हल्ला हुआ |