रोटरी क्लब ऑफ कानपुर के तत्वावधान मे “शिक्षा उदय” कार्यक्रम के अंतर्गत कानपुर अंध विद्यालय जूनियर हाई स्कूल, नेहरू नगर, कानपुर में 95 नेत्र एवं मूक बधिर विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।
क्लब के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल जैन ने कहा कि विद्यार्थी हमारे समाज की रीढ़ हैं और शिक्षा ही शशक्त समाज के निर्माण में सहायक है एवं शिक्षा ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सकती हैं। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य किए जा रहे हैं, इसी क्रम में रोटरी साक्षरता माह के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को साक्षरता उपयोगी वस्तुएं एवं स्कूल बैग का वितरण निरंतर किया जा रहा है ।
कार्यक्रम का संचालन राहुल त्रिपाठी, आगामी कार्यक्रमों की सूचना सचिव संजय मेहरोत्रा
एवं धन्यवाद प्रस्ताव गुलनवाज़ लारी ने दिया।
प्रमुख रूप से मुकुल टण्डन, तौफ़ीक़ अहमद, अंकित अग्रवाल, संजय गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, जसबीर सिंह जुनेजा, जिम्मी भाटिया, डा. रोनल कुमार, अनुराग जैन, अपर्णा जैन आदि उपस्थित रहे