Download App from

Follow us on

आईजीआरएस के मासिक मूल्यांकन में कानपुर जोन फिर अव्वल वर्ष 2025 में निरन्तर एवं वर्ष 2024 में 08 माह प्रथम रहा कानपुर जोन

Spread the News


प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण, त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी निस्तारण हेतु संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) सम्बन्धी शिकायतों के समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण / त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनता के द्वारा विभिन्न माध्यमों से दिये गये जनशिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की मासिक समीक्षा प्रत्येक माह शासन स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय करता है।

आवेदको द्वारा पोर्टल पर प्रस्तुत प्रार्थना पत्र प्राप्त होने से लेकर जांच के विभिन्न पहलुओं तथा आवेदक के विधिक दृष्टिकोण से संतुष्ट होने तक विभिन्न मानकों/बिन्दुओं पर शासन द्वारा मूल्यांकन कर प्रदेश स्तर पर थाने से लेकर अपर पुलिस महानिदेशक तक की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। माह मार्च 2025 में भी जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) के अर्न्तगत प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण की समीक्षा नवीन मूल्यांकन के आधार पर प्रदेश स्तर पर की गयी।

नवीन मूल्यांकन समीक्षा में कानपुर जोन, कानपुर को आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निष्पादन में प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है। कानपुर जोन के पर्यवेक्षणाधीन कानपुर परिक्षेत्र को भी जनसुनवाई समाधान प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है। इसके अतिरिक्त वर्ष-2024 में जारी 09 माह की रैकिंग में कानपुर जोन को 08 बार एवं वर्ष 2025 के माह जनवरी, फरवरी व मार्च में निरंतर प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है, जो जनसुनवाई के प्रति शासन की मंशा के अनुरूप कानपुर जोन पुलिस के द्वारा बेहतर कार्य प्रणाली को प्रदर्शित करता है।