Download App from

Follow us on

केडीएमए इंटरनेशनल, बीएनएसडी, डीपीएस आज़ाद नगर और एसएआर जयपुरिया स्कूल की शानदार जीत

Spread the News

-स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट
खेल संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। टीएसएच पालिका ग्राउंड पर जारी स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 में बुधवार और मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में केडीएमए इंटरनेशनल, बीएनएसडी इंटर कॉलेज, डीपीएस आज़ाद नगर और एसएआर जयपुरिया स्कूल ने जीत दर्ज की।

बुधवार को खेले गए पहले मैच में केडीएमए इंटरनेशनल ने प्रताप इंटरनेशनल स्कूल को 74 रनों से पराजित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केडीएमए ने 20 ओवर में 134 रन बनाए, जिसमें आसित ने 28 और विवेकानंद ने 21 रन जोड़े। जवाब में प्रताप की टीम 11.3 ओवर में मात्र 60 रन पर सिमट गई। सूर्यांश सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सक्षम शर्मा और आयु दीक्षित ने 2-2 तथा हार्दिक ने 2 विकेट लिए।


दूसरे मैच में बीएनएसडी इंटर कॉलेज ने स्कॉलर मिशन स्कूल को 9 विकेट से मात दी। स्कॉलर मिशन स्कूल 15.4 ओवर में 59 रन पर ऑलआउट हुआ, जिसमें कप्तान अच्युत ने 19 रन बनाए। बीएनएसडी के विकास प्रजापति ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट, मनयक ने 3 और ताहिर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएनएसडी ने 7.1 ओवर में 1 विकेट पर 63 रन बनाकर जीत पक्की की। अनुराग कश्यप 23 और मोहम्मद रुमान 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

तीसरे मैच में डीपीएस आज़ाद नगर ने डॉ. वीएसईसी अवधपुरी को 120 रनों से हराया।डीपीएस ने 20 ओवर में 203/2 रन बनाए। विशाल आग्नेहोत्री ने 79 और कप्तान अभाष कुशवाहा ने 51 की तूफानी पारी खेली। जवाब में अवधपुरी की टीम 18.2 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। वाईस रज़ा खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अभाष कुशवाहा और उत्कर्ष तिवारी ने 2-2 विकेट झटके। प्रकाश छाबड़ा ने भी 3 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

वहीं पहले दिन मंगलवार को खेले गए तीसरे मैच में एसएआर जयपुरिया स्कूल ने स्कॉलर मिशन स्कूल को 38 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएआर जयपुरिया 11.3 ओवर में 64 रन पर ऑलआउट हुआ, जिसमें कप्तान माहिन ने 28 रन बनाए। स्कॉलर मिशन स्कूल के कप्तान अच्युत ने 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉलर मिशन स्कूल मात्र 26 रन पर ढेर हो गया। उद्देश अग्रवाल ने 4 और निशेश ने 3 विकेट लिए।

> Related News