Download App from

Follow us on

किड्स जोन का समाजसेवी मुरारी लाल लाल अग्रवाल ने किया उद्घाटन

Spread the News

आर्य नगर स्थित गैंजेस क्लब अपने सदस्यों को आधुनिक और विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। क्लब का चेयरमैन होने के नाते मेरा यह भी प्रयास रहता है कि क्लब के सदस्यों के परिवार और बच्चों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें।


इस कड़ी में, आज गैंजेस क्लब के सदस्यों के छोटे बच्चों के लिए एक “किड्स जोन” का शुभारंभ किया गया। इस किड्स जोन का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी श्री मुरारी लाल अग्रवाल और जननायक श्री अजय कपूर ने फीता काटकर और शिलापट का अनावरण करके किया।


इस किड्स जोन में सभी उपकरण और खिलौने छोटे बच्चों के लिए पूर्णतया सुरक्षित और किड्स फ्रेंडली हैं, जिससे बच्चों को खेल-खिलौनों के माध्यम से सीखने और आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
इस विशेष आयोजन में मेरे साथ प्रमुख रूप से नवीन मल्होत्रा, अरुण वाधवा, प्रीतम मल्होत्रा, सतदीप सिंह, अनूप जैन, सुरेन्द्र भगत, दिनेश आहूजा, कार्तिक कपूर, अमित साहनी, मोहित अवस्थी, हरीश इसरानी, गुरविंदर सिंह, महेश माखीजा, मुकेश रामचंदानी, मिंटू कक्कड़, आशीष दिवान, शिरीष दिवान, प्रेम राज, राजेंद्र गुप्ता सहित सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।