Download App from

Follow us on

सीसामऊ सुपरकिंग्स ने केपीएल के सेमी फाइनल में बनाई जगह |

Spread the News


खेल संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। सीसामऊ सुपरकिंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये केपीएल में लीग के आखिरी मुकाबले में जेके कैंट स्पार्टंस को 23 रनों से हरा कर सेमी फाइनल खेलने का रास्ता तय कर लिया। कप्तान आर्दश सिंह के शानदार अर्द्धशतक और ध्रुव प्रताप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर सीसामऊ सुपरकिंग्स ने रविवार को खेले गये अहम मुकाबले में जेके कैंट स्पार्टंस को 23 रनों से हराकर कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लीग के अपने आखिरी मुकाबले में सीसामऊ ने 20 ओवर में आठ पर बनाए 159 रन बनाने के बाद जेके कैंट को निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 136 रनों पर रोकते हुए 23 रन से जीत हासिल की।



लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेके स्पाटर््ंस की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज भव्य (0) पर किशन का शिकार हुए। जेके को दूसरा झटका बृजेंद्र (23) के रूप में लगा। बृजेंद्र को सत्यम ने आउट किया। इसके बाद मानिक (15) और कप्तान अलमास (35) को ध्रुव ने पवेलियन भेजकर सेमीफाइनल की राह दिखाई। टीम की आखिरी उम्मीद यशोवर्धन (33) अंकुर पवार की गेंद पर किशन को कैच दे बैठे। मध्य क्रम के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद अंतिम ओवरों में अमन (5), सत्येंद्र (4) को ध्रुव और ऋषभ (4) को किशन ने पवेलियन भेजकर टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया। जेके की ओर से विकास (7) और शशांक (3) पर अविजित रहे। सीसामऊ की ओर से ध्रुव ने चार, किशन ने दो और सत्यम तथा अंकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीसामऊ सुपरकिंग्स के कप्तान आदर्श सिंह एक बार फिर संकटमोचक साबित हुए। दूसरे छोर पर सुधांशु चौरसिया (4), ध्रुव प्रताप सिंह (9), अभिषेक पाण्डेय (0), देवाशीष (5), शुभांम मिश्रा (5) का साथ न मिलने के बावजूद आदर्श ने युवराज पाण्डेय के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। आदर्श ने 44 गेंदों में पांच चौके व तीन छक्के लगाकर 66 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाया। आदर्श के बाद युवराज ने नाबाद 45 और सत्यम पाण्डेय (29) के रनों की मदद से सीसामऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई। अंकुर पवार बिना खाता खोल तथा राजा निगम दो रन बनाकर नाबाद लौटे। जेके कैंट स्पार्टंस से अभिषेक तोमर ने 23 रन देकर तीन, रिषभ राजपूत ने दो, निशांत गौड़, यशोवर्द्धन सिंह और विकास यादव ने एक-एक विकेट लिया।