डीटीएनएन
कानपुर। शहर के प्रसिद्ध जेके मंदिर श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में कला कुंज के कलाकार एवं नगर के प्रतिष्ठित कलाकारों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा है। एक सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम में 15 अगस्त से 21 अगस्त तक चल रहे कृष्ण जन्मोत्सव के कल 15 अगस्त को कृष्ण की बाल लीलाओं तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ कलाकुंज की फाउंडर डॉ राखी बाजपेई द्वारा जिसमें सर्वप्रथम डॉक्टर सिंधुजा द्वारा गणेश वंदना, विशेष पांडे द्वारा नन्ना मुन्ना राही हूं, ऋषि पांडे द्वारा मुरली का प्रदर्शन, डॉ विजयलक्ष्मी के द्वारा भजनों का और भक्ति में संगीत का प्रदर्शन हुआ उसके बाद में लक्ष्मी बाई का एक प्रदर्शन हुआ जिसमें स्नेह लता, तिवारी, खुशबू दुबे, पूजा पांडे, विशेष पांडे, ईशान, एग्रिका, आदित्य आरोही एवं प्रज्ञा जी के बच्चों के द्वारा जिसमें अदिति त्रिपाठी, आंचल राजभर, कनक अदिति, पावनी कटियार, प्रियंका राम भदोरिया, ने अद्भुत प्रदर्शन किया ।
इसके बाद देव की वासुदेव कंस की प्रस्तुति हुई। देवकी और वासुदेव का विवाह हुआ भविष्यवाणी हुई भविष्यवाणी के द्वारा कंस को बताया गया कि देवकी वासुदेव की आठवीं संतान कंस का वध करेगी। देवी स्तुति देवियों के द्वारा कंस का डरना जिसमें कंस के रूप में वंशिका विष्णु के रूप में अथर्व चतुर्वेदी देवकी के रूप में निधि वासुदेव के रूप में सलोनी आगरा का दिव्या ने देवी स्तुति का प्रदर्शन किया एवं कंस को डराया इस तरह से समस्त प्रोग्राम का भव्य प्रदर्शन हुआ अंत में कला कुंज की फाउंडर डॉक्टर राखी वाजपेई को फाउंडर डॉक्टर विजयलक्ष्मी सम्मानित गणों द्वारा बच्चों और अन्य कलाकारों को सम्मानित किया गया |