Download App from

Follow us on

खोये मोबाइल फोन वापस पाकर चेहरों पर आई मुस्कान-प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स

Spread the News

कानपुर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना की चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम के प्रयासों से पुलिस उपायुक्त अपराध एस.एम. कासिम आबिदी व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमती अंजली विश्वकर्मा ने 55 खोए हुए मोबाइल फोन उनके धारकों को वापस कराए। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।


फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस उपायुक्त श्री आबिदी ने
कहा कानपुर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम लगातार तकनीकी साधनों के माध्यम से अपराधियों पर नजर रखती है और खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं, यदि आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इसकी शिकायत तत्काल यूपीकॉप ऐप के माध्यम से पंजीकृत करायें।