Download App from

Follow us on

एसपी ने बाणेश्वर महादेव शिव मन्दिर में टेका मत्था

Spread the News

पत्नी समेत भगवान शिव का किया जलाभिषेक

सुरक्षा के लिए जगह-जगह तैनात रही पुलिस, डॉग स्क्वॉयड टीम ने किया भ्रमण

डीटी एनएन। कानपुर देहात
बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर पूरे देश भगवान शिव की आराधना व पूजा के कार्यक्रम चलते रहे। इसी के तहत कानपुर देहात के पौराणिक स्थल बाणेश्वर महादेव शिव मन्दिर में जिले के पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति में पत्नी के समेत मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। और जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा शिवालयों में जहां छपे-छाप पर पुलिस तैनात रही। वही प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी मंदिर के आसपास भीड़भाड़ वाले स्थान का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायज लिया गया। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए फोरेंसिक व डॉग शायद स्क्वायड की टीम ने भी जगह-जगह पर भ्रमण करती रही। पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर डॉग स्क्वायड की टीम रनिया, मैथा सहित बाघपुर के योगेश्वर धाम आश्रम तथा शिवली के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जागेश्वर मंदिर में पहुंचकर जांच पड़ताल की। कोतवाल हरमीत सिंह की अगुवाई में डाक स्क्वायाड टीम ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर

सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम रसूलाबाद के धर्मगढ़ पहुंची जहां भीड़ भाड़ वाले स्थान पर भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेती रही। वही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाणेश्वर महादेव शिव मन्दिर बनीपारा जिले के एसपी ने भगवान शिव की पत्नी समेत पूजन अर्चना की तथा जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं से विनम्र भाव से भगवान शिव की आराधना करने का आवाहन करते हुए सुरक्षा इंतजामों के बाबत बातचीत कर जानकारी हासिल की। एसपी ने पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बनीपारा का मेला संवेदनशील स्थिति में इसलिए पूर्ण सजकता के साथ अपने दायित्व का पालन करें। किसी भी स्थिति में माहौल नहीं खराब होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति अराजकता पर अथवा नियमों की अनदेखी करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। इस दौरान एसडीएम भूमिका यादव क्षेत्राधिकारी अकबरपुर प्रिया सिंह कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

बानेश्वर मंदिर मेंकृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत डॉग स्क्वायड व एंटी सेबोटाज चैक टीम द्वारा थाना पुलिस के साथ मिलकर आज दिनांक 26.02.2025 को थाना अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत झाड़ी बाले बाबा शिव मंदिर, थाना रनियाँ क्षेत्रान्तर्गत पातालेश्वर शिव मंदिर व थाना शिवली क्षेत्रान्तर्गत श्री जागेश्वर धाम शिव मंदिर पर सघनता पूर्वक चैकिंग की गयी व जनपद के प्रमुख कस्बों में भीड़ भाड वाले स्थानों, बाजारों में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/स्थान की सघन चेकिंग की गयी और लोगों से लावारिस वस्तुओं से दूर रहने तथा पुलिस को तत्काल सूचित करने की अपील की गयी ।


[2/26, 1:52 PM] Procell Knd: आज दिनांक 26.02.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कानपुर देहात द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना रूरा स्थित बनीपारा बाणेश्वर महादेव शिव मन्दिर धाम का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा सपरिवार मंदिर में दर्शन व जलाभिषेक किया गया तथा मंदिर में दर्शन हेतु आये भक्त जनो से वार्ता कर कुशलक्षेम लेते हुए शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही साथ महोदय द्वारा कस्बा में भ्रमण कर भगवान शिव की यात्रा में शामिल होकर लोगों से वार्ता कर कुशलक्षेम लिया गया व महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

> Trending

> E-Papers

Open Book