डीटीएनएन
कानपुर। शिव सेवक समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर परमट स्थित श्री आनंदेश्वर मंदिर में 21वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें करीब दस हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में व्रतधारी भक्तों के लिए अलग से व्यवस्था की गई, जिसमें सिंघाड़े के आटे का हलवा, जीरा आलू व सिंघाड़े के आटे के फिंगर चिप्स व्रतधारी भक्तों को बांटा गया। जो भक्त व्रत नहीं थे उनके लिए पूरी सब्जी व सूजी का हलवा बनाया गया था।
समिति के संरक्षक पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने बताया कि शिव सेवक समिति द्वारा अमरनाथ यात्रा में भी भंडारे व यात्रियों के लिए ई-रित्रशा की मुफ्त व्यवस्था की जाती है। यह संस्था कानपुर से अकेली संस्था है जिसे अमरनाथ श्राइन बोर्ड से अनमति प्राप्त है। भंडारे में मुख्य रूप से सांसद रमेश अवस्थी, अध्यक्ष शीलू वर्मा, अनुज यादव, मनोज जायसवाल, जय त्रिपाठी, अशोक बाजपेई, तेज बहादुर वर्मा, संदीप देवरा एवं अमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।