Download App from

Follow us on

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया रुद्राभिषेक…

Spread the News

बुधवार को महाशिवरात्रि क़े क़े शुभ अवसर पर प्राचीन माँ दुर्गा शक्ति पीठ मंदिर दबौली ट्रस्ट प्रांगण के तत्वाधान में माँ दुर्गा शक्ति पीठ मंदिर दबौली ट्रस्ट के महामंत्री उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व उपसभापति कानपुर नगर निगम के सुपुत्र ललित पाल जी क़े आवाहन पर गोविन्द नगर विधानसभा


के यशस्वी विधायक सुरेन्द्र मैथानी के कर कमलों द्वारा बाबा भोलेनाथ का अभिषेक हुआ जिसमें समस्त भक्तो सहित तमाम गणमान्य क्षेत्रवासियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रूप से हमारे माँ दुर्गा शक्ति पीठ मन्दिर दबौली ट्रस्ट के पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित एवं पुजारी मुकेश शुक्ला सहित माँ दुर्गा शक्ति पीठ मंदिर दबौली के परम भक्त हर्षप्रीत सिंह डॉयरेक्टर दूंन इंटर नेशनल पार्षद नीरज गुप्ता संजय गुप्ता बमबम मनीष अवस्थी गौरव वर्मा अनूप तिवारी पंचदेव मंदिर यतींद्र सचान बब्बू एसओ आलोक दीवान सुरेन्द्र पाल जय प्रकाश पाल(पुत्तन) अमित गुप्ता मुकेश बाजपेई छोटू चौहान जलोटा भानू सिंह आदि के सानिध्य में ठंढाई का वितरण किया गया

> Related News

No PDF URL provided.