यूपी न्यूज़

रूरा में अश्लीलता का विरोध करने पर युवक ने नाबालिक किशोरी की हत्या धारदार औजार से गले में किया प्रहार, किशोरी की मौत गांव में तनाव का माहौल पुलिस तैनात

Spread the News

A minor girl in Rura, Kanpur Dehat, was brutally murdered after resisting an attempted assault. The accused attacked her with a sharp weapon, leading to her tragic death. Police have initiated an investigation, with suspicions of honor killing and other motives. Read the full report.

Spread the News

डीटी एनएन। कानपुर देहात

रूरा थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के मजरा सलेमपुर में बीती रात नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने में असफल एक युवक ने घर में घुसकर धारदार हथियार से किशोरी के गर्दन पर तेज प्रहार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई किशोरी की चीख सुनकर परिवार के लोगो की नींद खुल गई और परिजनों ने आरोपी को ललकारते हुए दौड़ाया लेकिन वह मौका पाकर भाग निकला। किशोरी को देखकर परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ 108 एंबुलेंस सीएचसी रूरा ले गए। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर हैलट रेफर कर दिया गया हैलट अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में आक्रोश पनप गया। मृतका के चाचा ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। वहीं पुलिस ने युवक को विरासत में ले लिया है।

रूरा थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव के मजरा सलेमपुर निवासी ओमप्रकाश ने रूरा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके गांव का ही रहने वाला सूरज उर्फ छोटे पुत्र दिनेश चंद्र का उसके घर पर अक्सर आना-जाना रहता था। सूरज उसकी भतीजी वंदना पर बुरी नियत रखता था।

बीती रात उसकी नाबालिक भतीजी वंदना उर्फ कंचन 16 वर्ष घर के अंदर चारपाई पर अपने भाई आकाश के साथ सो रही थी तभी रात्रि करीब 1:30 बजे के आसपास सूरज उर्फ छोटू उसके घर में घुस आया और भतीजी वंदना को दबोच कर अश्लीलता करने लगा जिसे पहचानते ही भतीजी वंदना ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो सूरज ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और किसी धारदार हथियार से उसके गर्दन पर तेज प्रहार कर दिया जिससे वह रक्त रंजित होकर मौके पर गिर गई शोर सुन उसके भाई आकाश की नींद खुल गई जिसने सूरज को भागते हुए देखा वह पहचान लिया इसके बाद परिजन भी दौड़े लेकिन आरोपित मौके से भाग निकला।

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मामले की जानकारी 112 नंबर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को देने के साथ रूरा पुलिस को दी तथा एंबुलेंस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से घायल वंदना को उपचार के लिए सीएससी रूरा भेजा गया। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया और जिला अस्पताल से हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट अस्पताल में किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में रूरा पुलिस ने मृतक किशोरी के चाचा की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। कोतवाल रूरा जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है आरोपी युवक को विरासत को लेकर पूछताछ की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

ऑनर किलिंग और आत्महत्या को लेकर भी चर्चा
रूरा के सलेमपुर गांव में बीती रात किशोरी की गला रेट कर हत्या के मामले में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है परिजनों ने जहां गांव के एक युवक पर युवती की गला काटकर हत्या करने का आरोप लगाया है वही गांव के लोग आरोपित युवक को निर्दोष बता रहे हैं लोगों का कहना है कि परिजनों ने युवती की शादी सचेंडी थाना क्षेत्र के गांव में तय की थी। लेकिन किशोरी वहां शादी नहीं करना चाह रही थी जिसके कारण संभवत उसने आत्महत्या को अंजाम दिया है वही गांव के कुछ लोग प्रेम प्रसंग के कारण जगह पर शादी न करने से झुल्लाकर आनर किलिंग की घटना को भी अंजाम देने की चर्चा कर रहे हैं इससे घटना संदिग्ध होती जा रही है। कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि हर बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है घटना के सभी बिंदुओं की जांच करने के बाद किशोरी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

यूपी न्यूज़

Experience Singapore-style fun at Kanpur Expo 2025! From thrilling rides to exotic shopping and a delicious food court, this carnival at Brijendra Swaroop Park...

यूपी न्यूज़

IPS officer Vinod Kumar Singh has been appointed as the Additional Police Commissioner (Crime/Headquarters) of Kanpur Commissionerate Police. Additionally, the jurisdiction of three police...

TV

Spread the News रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं… अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई है…सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया...

यूपी न्यूज़

Spread the Newsडीटीएनएनकानपुर। शिव सेवक समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर परमट स्थित श्री आनंदेश्वर मंदिर में 21वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें करीब...

Copyright © 2020 ZoxPress Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.

Exit mobile version