Download App from

Follow us on

नगर निगम अब जानवरों को जब्त करेगा, भाभा नगर में चट्टा हटाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम

Spread the News

प्रमुख संवाददाता, दीनार टाइम्स
कानपुर। महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में वार्ड क्रमांक 62 (भाभा नगर) और वार्ड 31 (छतमरा) की जनता ने अपनी समस्याओं को महापौर के सामने रखा। भाभा नगर और गदियाने में चट्टा संचालकों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी और जानवरों के कारण हो रही समस्याओं को लेकर महापौर ने कड़े निर्देश जारी किए।


भाभा नगर में चट्टा संचालकों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम

  • समस्या: भाभा नगर और गदियाने में चट्टा संचालकों द्वारा जानवरों को छोड़ दिया जाता है, जिससे गलियों में गोबर और गंदगी फैल जाती है।
  • महापौर का निर्देश: महापौर ने पशु चिकित्साधिकारी आर.के. निरंजन को आदेश दिया कि वे डुगडुगी बजाकर चट्टा संचालकों को एक सप्ताह के भीतर जानवरों को हटाने की सूचना दें।
  • चेतावनी: यदि एक सप्ताह के भीतर जानवर नहीं हटाए गए, तो नगर निगम द्वारा जानवरों को जब्त कर लिया जाएगा।

मार्ग प्रकाश और साफ-सफाई की समस्याएं

  • मार्ग प्रकाश: भाभा नगर में मार्ग प्रकाश की समस्या को लेकर महापौर ने अपर नगर आयुक्त आवेश खान को वार्ड में एक आउटसोर्सिंग जेई (जूनियर इंजीनियर) की तैनाती का आदेश दिया।
  • साफ-सफाई: महापौर ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में गंदगी न फैलने देने की हिदायत दी।

वार्ड 62 में शिकायतों का निस्तारण

महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में वार्ड 62 से कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।


वार्ड 31 (छतमरा) में समस्याएं और निर्देश

  • साफ-सफाई की समस्या: क्षेत्र की जनता ने बताया कि साफ-सफाई के लिए कोई कर्मचारी नहीं आता।
  • महापौर का आदेश: महापौर ने जेडएसओ (जोनल स्वच्छता अधिकारी) को हर गांव में 5 कर्मचारी तैनात करने और सभी कर्मचारियों को सुचारू रूप से कार्य करने का निर्देश दिया।
  • मार्ग प्रकाश: मार्ग प्रकाश से संबंधित समस्याओं को लेकर महापौर ने प्रभारी मार्ग प्रकाश विधासागर यादव को तत्काल 15 लाइटें लगवाने का आदेश दिया।

> Trending

> E-Papers

Open Book