Download App from

Follow us on

कमला क्लब में आयोजित राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता का हुआ समापन |

Spread the News


मुंबई-बंगाल की जोड़ी ने जीता सर पदमपत सिंहानिया मेमोरियल ट्राफी का खिताब
डीटीएनएन
कानपुर। सर पदमपत सिंहानिया स्मारक राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता में रविवार को मुंबई और बंगाल की जोड़ी गोपीनाथ मन्ना तथा संदीप गुप्ता पहले स्थान पर रहे। ब्रिज फेडरेशन आफ इंडिया और कैलाशपत सिंहानिया स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से कमला क्लब में आयोजित प्रतियोगिता में दोनों ने सर पदमपत सिंहानिया मेमोरियल ट्राफी पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर दिल्ली के टीसी पंत और राजेश जैन की जोड़ी ने डा. गौरहरि सिंहानिया मेमोरियल ट्राफी तथा तीसरे स्थान पर रही बंगाल की जोड़ी हेमंत जालान और आशीष मेहरोत्रा ने सेठ रामकुमार नेवटिया ट्राफी जीती।

रविवार को 25 राउंड के बाद गोपीनाथ और संदीप की जोड़ी ने 275.04 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं, 269.09 अंक के साथ दिल्ली तथा 261.31 अंक हासिल कर बंगाल की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। प्रथम स्थान पाने वाली जोड़ी को 68 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली जोड़ी को 50 व तीसरे स्थान पर रहने वाली जोड़ी को 42 हजार रुपये पुरस्करा के रूप में दिए गए। विजेता टीम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्र संघचालक वीरेंद्र जीत सिंह ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव जितेंद्र अवस्थी, अनिल कुमार अग्रवाल, वीके शर्मा, गजेंद्र सिंह, अशोक मिश्रा आदि उपस्थित रहे

> Related News