Download App from

Follow us on

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अमन कटियार गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Spread the News

प्रमुख संवाददाता | दीनार टाइम्स, कानपुर

कानपुर। ईस्ट जोन की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुख्यात अपराधी अमन सिंह उर्फ अमन कटियार को थाना चकेरी पुलिस और एसीपी चकेरी टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस के अनुसार, आरोपी लूट, बमबाजी, फायरिंग और संगठित अपराधों में संलिप्त हार्डकोर क्रिमिनल है, जिस पर कानपुर, उन्नाव और जयपुर में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि अमन कटियार पर पिछले एक महीने से नजर रखी जा रही थी। लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में अमन के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से अवैध पिस्टल और देसी बम भी बरामद किए हैं।

डीसीपी ने कहा कि

“पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। समाज में डर फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”


📂 अमन कटियार का आपराधिक इतिहास

📍 हत्या का प्रयास व मारपीट
धारा 307, 323, 34, 504, 506 – थाना जाजमऊ

📍 अवैध हथियार और संगठित अपराध
धारा 109, 118(2), 191(2), 191(3), 3/25 Arms Act – थाना चकेरी

📍 लूट और चोरी
धारा 392, 411 – थाना नौबस्ता

📍 संगठित अपराध से जुड़े अन्य मामले भी दर्ज हैं।