भाजपा पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने दी श्रद्धांजलि
डीटी एनएन। कानपुर देहात
अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में बड़ी संख्या में यात्रियों की हुई मौत पूरा देश शोक में डूबा है। इसी घटना में मृतकों को शांति प्रदान करने के लिए भाजपा पार्टी कार्यालय माती में शोक सभा का आयोजन किया गया। गुरुवार की हृदयविदारक घटना के बाद आज माती जिला कार्यालय में एक सामूहिक शोक सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष रेणुका सचान के नेतृत्व में किया गया । तथा मृतको की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के क्रैश हो जाने के कारण उसमें सवार 242 यात्रियों की मौत हो गई घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मृत्य हो गई। इस बड़ी घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई गुजरात के पूर्व सीएम सहित 242 यात्रियों के की निधन की सूचना पर भाजपा पार्टी कार्यालय में भाजपा नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
भाजपा जिला अध्यक्ष रेणुका सचान की अगवाई में आयोजित शोक सभा कार्यक्रम हुआ जिसमे उनके चित्र पर रेणुका सचान ने श्रद्धासुमन अर्पित कर पदाधिकारीग़णों के साथ इस दुखद घड़ी में दिवंगत सभी आत्माओं के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उनकी शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की।इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का भी निधन हो गया. वे अपने परिवार से मिलने के लिए अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे. जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी, चंद सेकेंड्स के अदर ही ये दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे ने ना सिर्फ गुजरात, बल्कि पूरे देश को हिला दिया है.
जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने खुद को इस घटना से मर्माहत और स्तब्ध बताया है. यह हादसा बहुत ही दुखद है. मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं श्रद्धांजलि देने वालों में कल्पना सक्सेना मलखान सिंह चौहान सौरभ मिश्रा राकेश तिवारी केपी सिंह बिट्टू द्विवेदी अमित राजपूत अंशु तिवारी बाल जी शुक्ला शिव विलास मिश्रा धर्मेंद्र कुशवाहा सत्यम चतुर्वेदी श्यामू शुक्ला विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे।